17 साल बाद T20 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत,छग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी बधाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

17 साल बाद T20 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत,छग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी बधाई

17 साल बाद T20 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत,छग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी बधाई



रायपुर छ्ग 

 17 साल बाद T20 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत,छग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी बधाई,कहा हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है ये मैच ऐतिहासिक था 


भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 29 जून का दिन हमेशा याद किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। ये मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला गया।


छग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रस्तुत करते हुए लिखा कि

सूर्यकुमार यादव के कैच, जसप्रीत बुमराह के ओवर, हार्दिक पांड्या के लास्ट अवर और विराट कोहली की समझदारी वाली पारी ने भारत को दिलाया विश्व कप,,विश्व विजयी भारत, आईसीसी T20WorldCup के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल कर विश्व कप जीतकर टीम भारत ने माँ भारती को गौरवभूषित किया है, यह विजय भारतीय टीम की मेहनत, लगन व ध्येयनिष्ठा का परिणाम है। टीम भारत के समस्त ऊर्जावान खिलाड़ियों को हृदयतल से बधाई एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं


भारत ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी


बताते चलें कि शनिवार (29 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत का प्रदर्शन शुरू में अच्छा नहीं रही. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव 34 रनों तक पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाने में कामयाब रही. इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अब इस शानदार जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. स्टेडियम में कई लोगों की आंखों से जीत की खुशी में आंसू छलक पड़े.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads