*स्काउट गाइड तृतीय सोपान पांच दिवसीय शिविर का आयोजन*
*स्काउट गाइड तृतीय सोपान पांच दिवसीय शिविर का आयोजन*
आरंग
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसरंगी में जिला स्तरीय तृतीय सोपान / निपुण / एवम् चतुर्थ सोपान शिविर पांच दिवसीय का प्रारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष जी स्वामी जी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला जी के मंशानुसार एवम् जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार खंडेलवाल तथा जिला सचिव श्री मृत्युंजय शुक्ला के निर्देशन में आरंग विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसरंगी में तृतीय सोपान/ निपुण / चतुर्थ चरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ¡
स्काउट झंडा गीत व प्रार्थना गीत से शुभारंभ के अवसर पर सहायक जिला आयुक्त एवम् विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग सत्यदेव वर्मा , शाला के प्राचार्य अनिता लकड़ा, सरपंच रामेश्वरी साहू , एसएमसी अध्यक्ष व सदस्य गण तथा साक्षरता टीम से अलंकार परिहार,चंद्रिका प्रसाद वर्मा,अरविंद वैष्णव ,संकुल समन्वयक सुदर्शन दास ,व्याख्याता शिक्षक गण,ब्लॉक स्काउट पदाधिकारी उपस्थित थे । शिविर में 101 स्काउट , 106 गाइड रोवर 36 एवम् रेंजर 46 कुल 289 प्रतिभागी 20 संचालक मंडल के सदस्य एवम् 8 प्रभारी शिक्षक है।तथा स्काउट ट्रेनर रोहित वर्मा, गोपाल वर्मा, शाहिना परवीन, हेमंत शुक्ला, दामिनी नाग, आरती राजपूत, दौलत साहू, मुकेश बोरकर आदि की सहभागिता के साथ उल्लेखनीय है कि इस शिविर में सभी चारों ब्लॉकों को स्काउट शामिल है।