*किसानों को प्रोत्साहित करने बना,शाट फिल्म खेती अपन सेती सोशल मीडिया में हो रही है वायरल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*किसानों को प्रोत्साहित करने बना,शाट फिल्म खेती अपन सेती सोशल मीडिया में हो रही है वायरल*

 *किसानों को प्रोत्साहित करने बना,शाट फिल्म खेती अपन सेती  सोशल मीडिया में हो रही है वायरल* 



आरंग

नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाया गया शाट फिल्म खेती अपन सेती इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वही फिल्म के निर्देशक महेन्द्र पटेल ने बताया इस फिल्म को लाखों लोगों ने देखा और सराहा। साथ ही दर्शकों के विशेष मांग पर खेती अपन सेती पार्ट 2 भी बनाया गया।




फिल्म के दूसरे भाग को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में हास्य विनोद के साथ साथ लोगों को खेती किसानी के लिए उन्मुक्त करने किसानों की विभिन्न पहलुओं का सुंदर फिल्मांकन किया गया है। जिसमें विशेष रूप से नाचा कलाकार पुरानिक साहू,परमानंद साहू,कुलेश्वर मानिकपुरी, शिवराज धीवर वहीं पीपला फाउंडेशन से पारसनाथ साहू कोमल लाखोटी,  आनंदराम पत्रकारश्री,दूजेराम धीवर,महेन्द्र पटेल, पारसनाथ साहू,  संजय मेश्राम, मोहन सोनकर,दीपक चंद्राकर, राहुल पटेल, भागवत जलक्षत्री,गिरधारी साहू आदि ने अहम् किरदार निभाएं है। फिल्म में नाचा कलाकारों की हास्य विनोद और नोक झोक दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लगातार दर्शकों के मांग को देखते हुए पीपला फाउंडेशन जल्द ही गौ माता को लेकर भी शॉट फिल्म बनाने की रुपरेखा व तैयारी में जुटे हुए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads