*मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कुर्मी समाज़ के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर*
*मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कुर्मी समाज़ के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर*
सुरेंद्र जैन/धरसींवा
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ओर अपनी व्यवहार कुशलता से क्षेत्र के लोगो के दिलो में बसने वाले मनवा कुर्मी समाज
समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन का जुनून लिए ,अनवरत 40 वर्षों तक समाज सेवा हेतु सदैव समर्पित ,लोकतांत्रिक प्रणाली से निर्वाचित समाज के चौबाराम वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई बड़ी संख्या में लोगो ने जरोदा पहुचकर उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ओर अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त की।
मनवा कुर्मी समाज के प्रथम सेवक के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी क्षेत्र के छोटे से गांव जरोदा के लाल चोवराम वर्मा जी समाज के लंबे समय से केंद्रीय अध्यक्ष थे उनके आकस्मिक निधन से जहाँ उनकी समाज मे शोक की लहर दौड़ी तो वही अन्य समाजो में भी उनकी अलग ही पहचान होने से जिसने भी उनके निधन की खबर सुनी वह स्तब्ध रह गया राजनीति में भी भले ही वह कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े थे लेकिन व्यक्तिगत जीवन मे उनके मधुर संबन्ध सभी से होने के कारण उनका अन्य दलों के राजनीतिक लोग भी सम्मान करते थे समाज के लिए उनका निधन अपूरणीय क्षति है।