*राजिम संकुल स्तरीय मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव : विधायक ने दिया न्योता भोज* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राजिम संकुल स्तरीय मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव : विधायक ने दिया न्योता भोज*

*राजिम संकुल स्तरीय मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव : विधायक ने दिया न्योता भोज*



 समीर शर्मा/राजिम

 नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शासकीय राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम के साथ साथ संकुल राजिम स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कमल सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सुजाता शर्मा नव मनोनित  अध्यक्ष  जन भागीदारी समिति सेजेस राजिम, विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र सोनकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, खुशी साहू विधायक प्रतिनिधि, सुभाष शर्मा विकासखंड स्रोत समन्वयक विवेक शर्मा व्याख्याता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम, मधु नथानी आदि की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ।




 प्रवेश उत्सव के  उपलक्ष में राजिम विधायक रोहित साहू के द्वारा न्योता भोज दिया गया। न्योता भोज में विद्यार्थियों ने गुणवत्ता पूर्ण दाल भात के साथ स्वादिष्ट खीर, पुडी छोले का भी आनंद लिया । यद्यपि नेवता भोज में स्वयं विधायक रोहित साहू व्यस्तता की वजह से नहीं पहुंच पाए लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में खुशी साहू एवं कमल सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजु सोनकर वरिष्ठ भाजपा नेता न्योता भोज में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से विद्यार्थियों को भोजन परोसा और स्वयं भी उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इसके बाद सेजेस राजिम के स्काउट गाइड प्रभारी जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों ने वृक्षारोपण भी किया।  न्योता भोज एवं वृक्षारोपण के पश्चात शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सेजेस राजिम सहित राजिम 1 संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के नवनिहाल नव प्रवेशी बच्चों को नए शाला गणवेश एवं पुस्तकें प्रदान किया गये। समाज सेवी राजेन्द्र गुप्ता ने भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सेजेस राजिम के 13 निर्धन विद्यार्थियों को स्कूल बैग, पेन, कापी, पुस्तक प्रदान किया। इसी के साथ ही सेजेस के कक्षा नवमी की 43 बालिकाओं को शासन की सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन नारायण लाल साहू एवं साक्षी चंद्राकर ने किया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सेजेस राजिम के शिक्षक द्वय बी.एल.ध्रुव, एम. एल. सेन, एम के चंदन, विक्रम ठाकुर, संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, , समीक्षा गायकवाड, गोपाल देवांगन, मधु गुप्ता, शिखा महाडिक, अंजू मार्कण्डेय, अंगेश गंगेले , कैलाश साहू, नीता यादव, सरीता साहू, पिंकी तारक, प्रणीति चन्द्राकर, साक्षी जपे, नेहा सिंह, जितेन्द्र साहू, जमील अहमद,  उपासना भगत, संकुल राजिम के शिक्षक नरेंद्र देवांगन, जितेन्द्र साहू, राजेन्द्र कोसले, लच्छेन्द्र साहू, योगेश्वर ध्रुव तथा पालकों में सलमा कौसर और गायत्री पवार आदि उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads