फेक्ट्री में हादसा सांकरा के श्रमिक की मौत दो मासूम बच्चो के सर से उठा पिता का साया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

फेक्ट्री में हादसा सांकरा के श्रमिक की मौत दो मासूम बच्चो के सर से उठा पिता का साया

 फेक्ट्री में हादसा सांकरा के श्रमिक की मौत



दो मासूम बच्चो के सर से उठा पिता का साया

   सुरेंद्र जैन/धरसींवा

आज फिर सिलतरा की एक  फेक्टरी में हादसा हो गया हादसे में सुनील रात्रे नामक श्रमिक की मौत हो गई घटब से ग्रामीणों में आक्रोश है।

     उक्त घटब शनिवार की  सुबह  की बताई जा रही है मृतक एसकेएस फेक्टरी में काम करता था काम के दोरान ही अचानक ऊंचाई से श्रमिक नीचे गिर गया घटना के बाद फेक्टरी प्रबन्धन ने उसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया

   मृतक सुनील रात्रे के दो छोटे बच्चे हैं कुछ साल पहले ही उसका विवाह हुआ था मृतक सुनील रात्रे सांकरा निको का निवासी था इस घटना से जहाँ पत्नी का सिंदूर उजड़ गया तो वही दो मासूम बच्चो के सर से पिता का साया भी उठ गया सुनील की मौत की खबर सुन उसके शुभ चिंतक अंबेडकर अस्पताल पहुचते जा रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads