*नव सृजन पब्लिक स्कूल समोदा में हुआ विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव*
*नव सृजन पब्लिक स्कूल समोदा में हुआ विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव*
*विधायक ने नवसृजन पब्लिक स्कूल के प्रस्तुति को सराहा*
आरंग
समोदा आरंग के नवसृजन पब्लिक स्कूल में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। ततपश्चात नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराते हुए नए सत्र की बधाई दी।
इस अवसर पर नवसृजन पब्लिक स्कूल सामोदा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतुस्ती दी जिसमें बच्चों ने राम वनगमन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें रिया साहू ,वर्षा साहू गोमिता साहू,चेष्ठा साहू,यागिनी साहू,अनीश कुर्रे,होमेश दास मानिकपुरी, चंदन साहू,रोमेश साहू ,साहिल साहू सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सबको आनंदित कर दिए।
जिसकी सराहना विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित सभी अतिथियों ने की और उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्याम नारंग जिलाध्यक्ष-भाजपा जिला रायपुर ग्रामीण, श्रीमती हेमलता डुमेन्द्र साहू अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग,श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा सदस्य-जिला पंचायत रायपुर, देवनाथ साहू अध्यक्ष-भाजपा मंडल आरंग ,श्री कृष्णा वर्मा अध्यक्ष-भाजपा मंडल मंदिरहसौद ,नंदकुमार साहू अध्यक्ष-भाजपा मंडल समोदा,श्री संजय चेलक सभापति-जनपद पंचायत आरंग ,श्रीमती दिव्या अनिल सोनवानी सभापति-जनपद पंचायत आरंग, गोविन्द साहू सभापति जनपद पंचायत आरंग, संजय शर्मा सदस्य जनपद पंचायत आरंग, श्रीमती दिनेश्वरी यशवंत टण्डन सदस्य-जनपद पंचायत आरंग, देवराज जांगड़े सदस्य-जनपद पंचायत आरंग सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल शिक्षा विभाग आरंग के अधिकारी गण,विभिन्न स्कूलों के शिक्षक गण पालक व बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।