महिलाओं ने उत्साह से मनाया कमरछठ पर्व सुनी 6 कहानी,शिव शक्ति महिला भजन मंडली ने मधुर भजनों के साथ मनाया कमरछठ पर्व
महिलाओं ने उत्साह से मनाया कमरछठ पर्व सुनी 6 कहानी,शिव शक्ति महिला भजन मंडली ने मधुर भजनों के साथ मनाया कमरछठ पर्व
आरंग
आरंग नगर में विद्वान आचार्य गणों के मार्गदर्शन से हलषष्ठी अर्थात कमरछठ का पर्व बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया तथा आचार्य पंडित नरेंद्र द्विवेदी के निर्देशन में दीनदयाल कालोनी आरंग में नारी शक्तियों की पर्व में अच्छी सहभागिता रही और श्याम बाजार वैष्णव निवास हनुमान मंदिर आरंग में नारी शक्तियों ने भाव भजन एवं सगरी के माध्यम से पूजा अर्चना आरती कर हलछठ पर्व परंपरागत भाव भक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने भैंस का दूध, भैंस का दही ,भैंस का घी, लाई, महुआ, पसहर चावल, नारियल एवं 6 प्रकार के अन्न,पलाश,झरबेरी व कासी के पेड़ आदि से भगवान गौरी गणेश, श्री शिव शक्ति,श्री बलभद्र एवं हलषष्ठी माता की भक्ति पूर्ण पूजा उपासना की तथा भजनों में वीर हनुमाना, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे, हर हर भोला , विनती मेरी सुन लो मैया आदि से संतान के दीर्घायु, सुख समृद्धि एवं संतान होने का आशीर्वाद की कामना की।
प्रभारी विद्या अरविंद वैष्णव ने कथा सुनाने के दौरान बताया की महिलाएं उनकी माता स्वर्गीय वैष्णव देवी से जुड़ाव महसूस करती हैं और आज भी मंदिर आती है तथा स्वस्फूर्त होकर भजन आदि करती हैं ,उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि आज के इस पर्व का विशेष धार्मिक महत्व है क्योंकि महिलाएं बड़ी तन्मयता से इस व्रत को करती है तथा भगवान श्री बलराम की जयंती होने के कारण और इसका विशेष महत्व बढ़ जाता है। तथा 6 प्रकार की भाजी, 6 प्रकार के अन्न, पसहर चावल,भैंस का गोबर आदि का खास महत्व है। इस अवसर पर शिव शक्ति जागेश्वर महादेव महिला भजन मंडली , प्रभारी विद्यावती वैष्णव, जया वर्मा, मनीषा साहू ,चांदनी साहू, कामिनी देवांगन, धानू साहू, भारती देवांगन, इंद्राणी देवांगन, शोभा चंद्राकर, नीमा सोनकर, सती सैनिक, दुलारी साहू, उमा साहू, जयश्री नेताम, कविता देवांगन, रामकली देवांगन, लोकेश्वरी देवांगन एवम भजन गायन में वाद्य यंत्र सहित,नूतन साहू , शोभा चंद्राकर, रामप्यारी देवांगन, रूखमणी देवांगन, कु सीमा जलक्षत्रि कु प्राजंलि वैष्णव आदि की सहभागिता रही।
ज्ञात हो की इस व्रत का पारायण महिलाएं सूर्यास्त से पहले कर लेती हैं तथा संतान की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना के लिए पीठ पर छह बार पोती लगाने की भी परंपरा है एवं पूजन सामग्री को जल में विसर्जित कर दिया जाता है तथा यह पर्व खेती के औजार हल आदि के पूजा के साथ पर्यावरण की दृष्टि से जल संरक्षण का भी संदेश देता है।