आखिर कब लेंगे सुध ----राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण मे ठेकेदार की लापरवाही, विभाग मौन, आम जनता की बनी परेशानी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आखिर कब लेंगे सुध ----राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण मे ठेकेदार की लापरवाही, विभाग मौन, आम जनता की बनी परेशानी

 आखिर कब लेंगे सुध ----राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण मे ठेकेदार की लापरवाही, विभाग मौन, आम जनता की बनी परेशानी



अभनपुर/गरियाबंद 


अभनपुर से पाण्डुका तक राष्ट्रीय सड़क निर्माण मे ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही व अनियमितता बरत निर्माण कार्य किया जा रहा हैं, जो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की चुप्पी आम राहगीर लोगो के लिये निर्माण कार्य के लिये अखाड़े सड़क स्थल जोखिम भरा जानलेवा बन गया हैं।




यह अभनपुर से कुर्रा सड़क मार्ग के मानिकचौरी-पिपरौद तक उखड़े सड़क मे चलने से राहगीरों की दिल हिल जाता हैं, तकलीफ औऱ बढ़ जाता हैं जो गरियाबंद व नवापारा क्षेत्र से ऐम्बुलेंस द्वारा मरीजों को ले जाते समय वाहन चालक औऱ परिजन को होता हैं।

वही सड़क निर्माण अभी पूर्ण हीं नहीं हुआ औऱ सड़क उखने लगे हैं जो कुर्रा समीप सड़क निर्माण की बदहाली देखा जा सकता हैं.

राजिम से पाण्डुका तक सड़क  निर्माण पूरा नहीं हुआ औऱ उखडने लगे जो रिपेयरिंग चालू हो गया। सड़क से लगे किसानो को परेशानी इस बात की हैं उसे धान कटाई के दौरान परिवहन के लिए कही पर भी अंडर ब्रीज नहीं दिया गया हैं।

यही बात हैं की ठेकेदार के लापरवाही पर विभागीय अधिकारी नजर कम होने से आम राहगीर को मुशीबते झेलना पड़ रहा हैं, इस पर अधिकारी अपनी चिर निद्रा से कब जागेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads