शान से लहराया तिरंगा--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शान से लहराया तिरंगा--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे

शान से लहराया तिरंगा--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे 



आरंग-

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के शालेय प्रांगण मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासमय वातावरण में मनाया गया शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य एवं समिति के विधायक प्रतिनिधी रेवाराम साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां भारती,छत्तीसगढ महतारी एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  ततपश्चात मुख्य अतिथि अशोक कुमार यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा का पूजन कर ध्वजारोहण किया।





छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात मंचासीन अतिथियो  का विद्यालय परिवार की ओर तिलक लगाकर पुष्प हार व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया, इस अवसर पर शालेय छात्र-छात्राओ ने साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी अतिथियों ने मुक्तकंठ से सराहना की।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे विधायक प्रतिनिधी रेवाराम साहू ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए माननीय विधायक महोदय से निवेदन कर शालेय समस्याओ को हल कराने का आश्वासन दिया वही मुख्य अतिथि अशोक कुमार यादव ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए अमर शहीदों के योगदान को याद कर उन्हे नमन किया व छात्र-छात्राओ को शालेय अनुशासन का पालन करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। संचालन व्याख्यातागण प्रमिला मेश्राम व रजनी बाला भारती ने संयुक्त रूप से एवं आभार शाला प्रभारी माणिक लाल मिश्रा ने व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की कार्यक्रम मे पालक सदस्यगण होरी लाल साहू (पूर्व उप सरपंच),जागेश्वर साहू पंच,गणेश राम बांदे, परमेश्वर धीवर,ऊधो राम साहू,तेजराम यादव,गजाधर सिन्हा,संतोष पटेल, तोमीन बाई साहू,ललिता बंजारे,अंजली सोनी,रहमानखान,प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,श्वेता मिश्रा,प्रमिला मेश्राम, द्वारिका प्रसाद दीवान, कमलेश यादव,रजनी बाला भारती, हेमलता नायक,लोकेश तुरकाने,दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित ग्रामवासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads