नगर के ग्रीन आर्मी टीम ने पर्यावरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
नगर के ग्रीन आर्मी टीम ने पर्यावरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
गोबरा नवापारा नगर
हरियाली के शुभ अवसर पर विप्र भवन नावापारा में ग्रीन आर्मी टीम जिसमें सभी सहभागियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण और प्लास्टिक के समान पर बैन लगाना और पानी के संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करना इस प्रकार से अनेकों पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दायित्व का निर्वहन करने की प्रेरणा दी गई।
श्री अमिताभ दुबे जी प्रदेश अध्यक्ष ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के द्वारा लोगों में वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए टीमवर्क को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर लोगों को प्रेरित करना है वह हमारी धरती को हरा-भरा करना है इस उद्देश्य को लेकर इस टीम का गठन किया गया। हरेली के शुभ अवसर पर सभी ने अपनी उपस्थिति दी और सदस्यों ने अपनी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया पर्यावरण सुरक्षा के लिए हम सभी प्रयासरत रहेंगे इस प्रकार की भावना से संकल्प लिया से संकल्प लिया।
जिसमें नयापारा से अमृत वाहिनी महिला ग्रुप, विप्र महिला समाज व बंधुओ ने अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम में नगर के लोगों ने सहभागिता प्रदान की जिसमें
*श्री मती सुभाषिनी शर्मा जी नगर पालिका, श्रीमती ओम कुमारी साहू पार्षद श्रीमती मंजू साहू श्रीमती अंजू अग्रवाल श्रीमती रेवती साहू श्रीमती रश्मि तिवारी श्रीमती देवहूति साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सारिका ठाकुर श्रीमती देवकी साहू श्रीमती वंदना साहू श्रीमती नीरजापांडे श्रीमती डिलन कांवले श्रीमती रिचा साहू एवं सोनी जी, मिथलेश साहू ज्ञानेश शर्मा रुचि शर्मा ग्रीन आर्मी टीम रायपुर संयोजक डॉक्टर राधिका यादव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, की उपस्थिति रही गोबरा नवापारा राजिम से कार्यक्रम संयोजक रेणुका तिवारी थी