कौन्दकेरा के शिक्षक दुष्यन्तकुमार को नागार्जुन सम्मान से किया सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कौन्दकेरा के शिक्षक दुष्यन्तकुमार को नागार्जुन सम्मान से किया सम्मानित

 कौन्दकेरा के शिक्षक दुष्यन्तकुमार को नागार्जुन सम्मान से किया सम्मानित 



राजिम 

सितंबर 2024 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा छत्तीसगढ़ द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर में राज्य स्तर मानक उपाधि 2024 का आयोजन किया गया इस विराट आयोजन में बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास, समाज में रचनात्मक कार्य जैसे शिक्षा स्वास्थ्य कला संस्कृति समाजसेवा महिला सशक्तिकरण प्रकृति संरक्षण वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वच्छता एवं जनजागरूकता आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया इसी क्रम में विलक्षण प्रतिभा के धनी और छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी नई पहचान बनाने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद से कला साहित्य एवं स्काउट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु व्याख्याता दुष्यंतकुमार वर्मा को श्रीफल,शाल,अभिनंदनपत्र स्मृति चिन्ह भेंटकर 'नागार्जुन सम्मान' से सम्मानित किया गया 

उत्कृष्ट एवं प्रतिभा संपन्न दुष्यंत कुमार का परीक्षा परिणाम हमेशा शतप्रतिशत् रहा है इसके साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्रीष्म कालीन अवकाश में प्रतिवर्ष समर कैंप का आयोजन करते हैं बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नित्य पालक संपर्क करते हैं और उनके मार्गदर्शन में दर्जनों स्काउट गाइड विद्यार्थियों को राज्यपाल पुरस्कार मिल चुका है समारोह में मुख्य अतिथि मनोजकुमार श्रीवास्तव कुलपति शाहिद विश्वविद्यालय जगदलपुर ,अतिविशिष्ट अतिथि अजयकुमार मंडावी पद्मश्री छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि बी.आर.बघेल जिला शिक्षाअधिकारी जिला बस्तर,नीरज वर्मा साइंस एक्टिविटीज इसरो, रश्मिवर्मा साइंस पार्क गोंदिया महाराष्ट्र आदि उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शुक्ला ने की इस विशेष कार्यक्रम में भारत माता एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन  के बाद शिक्षकों का स्वागत  पद प्रक्षालन चंदन वंदन एवं महाआरती पुष्प वर्षा के साथ किया गया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads