"झन करव इन्कार, हमर सुनव सरकार, के तहत ऑदोलन के मशाल रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

"झन करव इन्कार, हमर सुनव सरकार, के तहत ऑदोलन के मशाल रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

"झन करव इन्कार, हमर सुनव सरकार, के तहत ऑदोलन के मशाल रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन 



आरंग-

छत्तीसगढ कर्म.अधि.फेडरेशन  के प्रांतीय व जिला ईकाई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ के कर्मचारी-अधिकारीगण "भाजपा घोषणापत्र के अनुसार प्रदेश के कर्म.अधिकारियों को 1 जनवरी 2024 से 4 % महंगाई भत्ता प्रदान करने" सहित चार सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर चरणबद्ध ऑदोलन "झन करव इन्कार, हमर सुनव सरकार, के तहत ऑदोलन के तृतीय चरण में आज ब्लॉक/तहसील आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व मे कर्मचारी,अधिकारियों ने जनपद पंचायत कार्यालय के पास से अनुविभागीय अधिकारी आरंग के कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए मशाल रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन के नाम  ज्ञापन श्रीमान अनुविभागीय   अधिकारी की अनुपस्थिति मे तहसीलदारआरंग श्रीमती सीता शुक्ला को  सौंपकर मांगों को पूरा कराए जाने के लिए निवेदन ।




     उक्त प्रदर्शन मे फेडरेशन आरंग के सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू,छत्तीसगढ शिक्षक संघ संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा,छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शास.कर्म संघ अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा,स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, छ ग राजस्व पटवारी संघ से राहुल जोशी,छ ग व्याख्याता संघ अध्यक्ष गोपत राम टंडन,लिपिक वर्गीय कर्म.संघ अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया,पीताम्बर दास मानिकपुरी, भूखन चंद्राकर,प्रफुल्ल कुमार   माझी,टोपकुमार साहू,जी आर मिरी,एवन बंजारे,थनेश कुमार चंद्राकर, विजय चंद्राकर,केशव कुमार बंदे,फागू राम देवांगन, हरिशंकर कुर्रे,श्रीमती केशर बंदे,सीमा भांडेकर, लक्ष्मण प्रसाद पनका,कोमल भारती गोस्वामी,सहित शिक्षा,स्वास्थ्य, राजस्व,महिला बाल विकास विभाग,जनपद,तहसील कार्यालय के कर्मचारी-अधिकारीगण बडी संख्या मे शामिल हुए। इस अवसर पर फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने कर्मचारी-अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर तृतीय चरण के ऑदोलन के पश्चात भी शासन हमारी नैतिक व जायज मांगो को पूरा नही करती है, तो चौथे चरण में पूरे प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारीगण 27 सितंबर को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सभी कार्यालय,स्कूल व स्वास्थ्य विभाग में तालाबंदी करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।जिसके लिए सभी को तैयार रहने का आह्वान किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads