प्लग एंड प्ले डिवाइस विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी --बीईओ शर्मा
प्लग एंड प्ले डिवाइस विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी --बीईओ शर्मा
आरंग
संपर्क फाउंडेशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में बीआरसीसी प्रशिक्षण हाल में प्राथमिक स्कूलों के 37 शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि प्लग एंड प्ले डिवाइस अर्थात संपर्क टीवी डिवाइस बच्चों के लिए अत्यंत थ उपयोगी है तथा यह किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देता है जिससे शिक्षकों के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाना आसान हो जाता है तथा बच्चे सीखने की दिशा में अधिक प्रगति कर स्मार्ट बनते हैं, उन्होंने कहा कि इस डिवाइस से शाला की प्रगति को भी देखा जा सकता है और आनलाइन आफलाइन दोनो मोड में वर्क करता है। वही विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने कहा कि इस डिवाइस में कक्षावार, विषयवार तथा पाठ योजना आदि सभी कंटेंट शामिल हैं तथा यह डिवाइस पठन-पाठन की प्रक्रिया को सपोर्ट तथा प्रोत्साहित करता है,
वही संपर्क फाउंडेशन राज्य प्रमुख श्रीनिवास भावा राजू ने कहा कि यह डिवाइस एकल शिक्षकीय शाला अथवा जहां शिक्षकों की कमी है वहां अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इसके द्वारा सभी प्राथमिक कक्षाओं को मैनेज किया जा सकता है तथा इसमें 1000 घंटे से ज्यादा के शिक्षण वीडियो समाहित हैं तथा यह डिवाइस सीजी एससीआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप है इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षकों को डिवाइस का वितरण किया गया शिक्षकों की माने तो इस डिवाइस से विद्यार्थी रोचक ढंग से प्रभावी शिक्षण में भाग ले सकेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल समन्वयक जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र चंद्रसेन, प्रहलाद शर्मा, शिक्षक अरविंद वैष्णव, मनोज मुछावर, राजमोहन श्रीवास्तव, माधुरी चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू,विश्राम बंजारे सहित प्राथमिक शिक्षकों की उपस्थिति रही।