*स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत*
*स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत*
आरंग.
अरुंधती देवी शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आरंग में भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर शाखा द्वारा गठित स्टैंडर्ड क्लब में विगत दिनों स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन का आयोजन हुआ. प्राचार्य श्री हरीश शर्मा ने बताया कि इसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
यह कार्यक्रम व्याख्याता मनोज शर्मा के निर्देशन में हुआ,उक्त प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमे प्रथम युक्ति चंद्राकर 9वी, द्वितीय कांक्षा वर्मा 11वी,तृतीय रिद्धिमा शर्मा 9वी एवम चतुर्थ शिवांगी साहू 11वी को संस्था के प्राचार्य श्री हरीश शर्मा द्वारा नगद राशि एवम प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ज्ञात हो की विद्यालय विगत 3 वर्षों से भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में स्टेंडर्ड क्लब का सदस्य है और हर वर्ष कई स्टैंडर्ड क्लब एक्टिविटी में संस्था के छात्र-छात्रा भाग लेते है । संस्था इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।