अभनपुर में करोडो रूपये की लागत से बने इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी नया बस स्टेंड भवन अब जर्जर ,जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकारी ,निर्माण मे करोड़ो रूपये लगाकर, उदासीन, अब कौन लेगा इनकी जिम्मेदारी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर में करोडो रूपये की लागत से बने इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी नया बस स्टेंड भवन अब जर्जर ,जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकारी ,निर्माण मे करोड़ो रूपये लगाकर, उदासीन, अब कौन लेगा इनकी जिम्मेदारी

अभनपुर में  करोडो रूपये की लागत से बने   इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी नया  बस स्टेंड भवन  अब जर्जर ,जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकारी ,निर्माण मे करोड़ो रूपये लगाकर, उदासीन, अब कौन लेगा इनकी जिम्मेदारी



अभनपुर

 अभनपुर में  करोडो रूपये की लागत से बने   इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी नया  बस स्टेंड भवन  अब जर्जर ,जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकारी ,निर्माण कार्य कर भूले ,अब बना शराबियो व उपद्रवियों  का अड्डा ,निर्माण कार्य में पानी की तरह लगाया राशि पर अब कोई काम न आया 


 



  अभनपुर  से धमतरी सडक मार्ग में बने करोडो रूपये की लागत से बने इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी नया  बस स्टेंड भवन अब जर्जर होने लगे है ,मिली जानकारी अनुसार इस बस स्टेंड निर्माण के लिए करोडो रूपये पानी की तरह बहाया वही नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा पहले निर्माण कार्य किया फिर पुनः 33 लाख 28 हजार रूपये की लागत से मरम्मत कार्य  किया | अब सरकार के खजाने से बने करोड़ो रूपये की लागत से बने भवन की देख रेख करना नगर पंचायत के अधिकारी भूले अब शराबियो व उपद्रवियों का अड्डा सा बन गया है | मिली जानकारी अनुसार मात्र पुलिया के निर्माण कार्य  में 5 लाख 66 हजार रूपये पानी की तरह रूपये बहाए पर कोई काम नही आया लोगो का यह बस स्टेंड |





  करोड़ो रूपये  की लागत से बने यह इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी नया बस स्टेंड  भवन में लगे लोहे के खिडकिया चोरी होने लगे वही दुकान में लगे शटर सड़ने लगे पर जिम्मेदार अधिकारी अब इसकी देख रेख के लिए कोई व्यवस्था नही किये जो आम जनता के टेक्स से मिलने वाली राशि को सरकार के खजाने में जाता है उसी राशि से इस तरह के निर्माण कार्य होते है जिसे जिम्मेदार अधिकारी मिले राशि को पानी की तरह बहाकर देख रेख ही बुल गये है |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads