आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋22 नवंबर 2024*🎋
✍🏻जीवन एक संगीत है, इससे गुनगुनाते रहिए, हालात चाहे जैसे भी हों, हमेशा मुस्कुराते रहिए।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻आदमी भगवान से लाखों करोड़ों की चाहत रखता है लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब में सिक्के ही ढूँढता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जीवन में "भ्रम" तब होता है,जब हम "आत्मा" की न सुन उन सबकी सुनते हैं जो वो हैं ही नहीं! यानि जब भ्रम हो तो "अभिनय" की नहीं "अभिनयकर्ता" की सुनें और सदा के लिये भ्रम मिटाना है,तो सिर्फ "परमात्मा" की सुनें !*
*बातों को फुलस्टॉप लगाना सिखें, छोड़ना सिखें। छोड़ो तो छूटो । बीते हुए को याद करना ऐसा है जैसे भूत को याद करना । भूत सुखदायी नहीं हो सकता है, इसलिए वर्तमान में जिएं ।*
*🙏🔔 ओम् शान्ति 🔔🙏*
*🔔🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩🔔*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏