*मानिकचौरी शिविर में 117 ग्रामीणों के आंखों की हुई जांच*
*मानिकचौरी शिविर में 117 ग्रामीणों के आंखों की हुई जांच*
*नवापारा-राजिम*
समीपस्थ ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर छठन दिवस ग्रामीणों एवं स्वयंसेवको का नि:शुल्क में नेत्र परीक्षण किया गया। कुछ गंभीर पीड़ितों को रायपुर पहुंचने कहा गया। 117 रोगियों में मोतियाबिंद 41, चश्मा जांच 51, मोपसिटिंग टेरिशियम 08, आंसू का बहना, लाल होना, जलन होना एवं दृष्टिदोष के अनेक रोगियों का उपचार किया गया।छत्तीसगढ़ एम. जी. एम. नेत्र चिकित्सालय रायपुर के ,सुष्मिता साहू एवं सागर मंडल ने जांच की। बौद्धिक परिचर्चा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया श्री हेमलाल साहू, श्री अनुशासन साहू, निखिल यादव व्यवहार न्यायालय राजिम ने तत्वाधान में आयोजित हुआ हेमलाल साहू जी ने महिलाओं के संबंध मे होने वाले घरेलू हिंसा, पुत्र व पुत्री मे समानता, संपत्ति का समान अधिकार के बारे में बताया l
विधिक साक्षरता के तहत व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनुशासन कुमार साहू ने यातायात के नियमों तथा साइबर अपराधों के बारे में बताया कि बिना पॉलिसी, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र व बिना लाइसेंस के वाहनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, उन्होंने डिजिटल दुनिया सोशल मीडिया, डेटा की चोरी, फोटो का अपलोड गलत तरीके से करना मोबाइल में अनजान ओटीपी आने पर उसका उपयोग या शेयर न करने के, साइबर अरेस्ट, हैकर आदि संबंध में जानकारी दी l निखिल यादव जी ने शिवरात्रियों को मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया | प्रतिदिन रात्रिकालीन संध्या में नज़दीक ग्रामीण के हजारों नागरिक आकर्षक मनमोहक शिक्षाप्रद मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से जागृत हो रहे हैं | शिविर को संचालन के लिए छ: समुहो में बांटा गया है जिसे आगेश, साक्षी ठाकुर, देविका, तुषार, सागर सोनी, लिलिमा, को डॉ. आर. के. रजक कार्यक्रम अधिकारी ने विशेष प्रभार दिया है l ग्रामीण बुधेश्वर साहू व दर्जनों ग्रामीण हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे है l