*शिक्षक संघ राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने त्रावनकोर राजपरिवार की सदस्य पद्मश्री गौरी लक्ष्मी जी को किया ईश्वरीय सौगात भेंट*
*शिक्षक संघ राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने त्रावनकोर राजपरिवार की सदस्य पद्मश्री गौरी लक्ष्मी जी को किया ईश्वरीय सौगात भेंट*
समीर शर्मा/राजिम
त्रावनकोर राज परिवार जिन्होंने तिरुवंतपुरम में विश्व प्रसिद्ध पद्मनाभ मंदिर (पूरे विश्व का सबसे समृद्ध मंदिर)बनवाया है उनकी ट्रस्टी राज परिवार की राजकुमारी पद्मश्री एच एच अश्वथी थिरूनल गौरी लक्ष्मी जी के राजिम के सुप्रसिद्ध श्रीराजीवलोचनजी मंदिर शुभागमन पर, छत्तीसगढ़ के विभिन्न रियासत से पधारे राज परिवार के सदस्यों बस्तर राजकुमार कमलभंज देव एवं उनके परिवार के सदस्यों ,शिक्षक संघ राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा,राजीव बोथरा ,सुब्रत,अधिकारी ,कर्मचारी गणों व राजीवलोचन मंदिर के सर्वराकर एवं पुजारीगणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा द्वारा गौरीलक्ष्मी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट किया गया और राजिम पधारने पर आत्मीय स्वागत कर धन्यवाद दिया गया।