छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर गरियाबंद सियान सेवा सदन ग्राम भिलाई में मनाया गया सुशासन दिवस
छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर गरियाबंद सियान सेवा सदन ग्राम भिलाई में मनाया गया सुशासन दिवस
राजिम/गरियाबंद
आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के रूप में समाज कल्याण विभाग गरियाबंद द्वारा सियान सेवा सदन ग्राम भिलाई गरियाबंद ,जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में वृद्धजनों के सम्मान हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मोहन लाल माणिक (कवि) मकसूदन लाल साहू बारी वाला कवि ,राधेश्याम सेन कोपरा कवि, नूतन लाल साहू कवि पाण्डुका,समाज कल्याण उपसंचालक श्री डोनर ठाकुर, आयुष विभाग गरियाबंद निकिता ध्रुव, श्याम सुंदर साहू जेनजरा कवि
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां स्वागत गीत और संगीत द्वारा की गईं, जिन्होंने सभी दर्शकों का मनमोह लिया
कार्यक्रम के दौरान बंजरग प्रभात भजन मंडली कोपरा संयोजक दिलीप वर्मा जी द्वारा रामायण प्की प्रस्तुति दी गई
विशेष रूप से छात्र छात्रा द्वारा प्रस्तुत गीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया सभी अतिथियों का समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्री डोनार ठाकुर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया पूरे कार्यक्रम में संस्था प्रमुख रामगुलाल सिन्हा जी,सियान सेवा सदन का अधीक्षक श्री कोमल राम साहू जी ,कार्यक्रम में प्रेरक कार्यकर्ता रोहिदास यादव जी सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू विशेष शिक्षक लिलेश्वर मरकाम सुधा साहू उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में आयुष विभाग निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर ,देश का प्रकृति परीक्षण अभियान, सियान जतन क्लीनिक की सुविधा दी गई । साथ ही सहज योग करवाने हेतु श्रीमती परमेश्वरी एवं उनकी पूरे ग्रुप उपस्थित होकर वृद्धजनों वरिष्ठ जानो को सहज योग का विशेषता और आत्मा परमात्मा की विशेषता पर प्रकाश डाला योग के महत्व को बताया
विशेष अतिथियों का संबोधन
विशेष अतिथियों ने अपने संबोधन वृद्धजनों की आत्मविश्वास और उनकी सेवा को प्राथमिकता दी। विशेष अतिथियों द्वारा जो कवि है सभी ने अपने कविता से समा बांधा आज की शाम को को सुनहरा बनाया कवि मकसूदन द्वारा " बारी बोल मेरी रसना घड़ी घड़ी,लाल लाल दिखते मखना के बारी कविता कहकर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी कवि राधेश्याम द्वारा आज राम अवध में आने लगे फूल देवता गण बरसाने लगे आज राम अवध में आने लगे कविता पढ़ी, मोहन लाल मातृशक्ति पर कविता पढ़ी, माता ममता की आन होती है , श्याम सुंदर जी ने मायूस क्यों बैठो हो कीचड़ में कमल खिला दु ,आदेश करूं तो आगरा से ताजमहल ला दु ,उपदेश कर दो तो भगवान कृष्ण की कविता सुना दु इस तरह कविता पढ़कर कवियों ने आज की शाम को आकर्षक मनमोहक बना दिया
अंत में, उपसंचालक समाज कल्याण द्वारा वृद्धजनों को छड़ी वितरण किया गया अतिथियों ने प्रेरक संस्था और समाज कल्याण विभाग को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।