शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में बने अभनपुर के छात्राओं का मॉडल राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 के लिए चयनित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में बने अभनपुर के छात्राओं का मॉडल राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 के लिए चयनित

 शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में बने अभनपुर के छात्राओं का मॉडल राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 के लिए चयनित


 

अभनपुर 

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित नेशनल स्तर के 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का आयोजन 26 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक सोनीपत हरियाणा में आयोजित हो रही है जिसमे देशभर से चयनित विज्ञान मॉडल के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और उनके मार्गदर्शक शिक्षक भाग लेंगे ज्ञात हो कि विगत अगस्त 2024 में राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता जगदलपुर में शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर बस्तर में किया गया  था जिसमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 ज़ोन स्तर पर राज्य के लिए चयनित लगभग 250  बाल वैज्ञानिक एवं लगभग 150 शिक्षकों ने भाग लिया था जिसमे से पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर (सेजेस अभनपुर) की दिव्यांग छात्रा गौरी सेन ऐवम भावना मार्कण्डे का मॉडल राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी के लिए हुआ है इस प्रादर्श के मार्गदर्शक शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में बनाया गया साइकिलिंग विथ वेल मॉडल जोकि विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्रों में के लिए बनाया गया है जहाँ आज भी महिलाएं कुएँ से पानी निकालते है उनके पास निस्तारी के लिए कुआँ ही एक मात्र साधन है जिसके कारण महिलाओं को कुएँ  से बाल्टी से पानी खिचने में बहुत तकलीफ़ो का सामना करना पड़ता है कई ऐसी भी घटनाएँ हो चुकी है जिसमे कुएँ से पानी निकलते समय महिलाएँ कुए में गिर जाने से मृत्यु भी हो चुकी है अत: ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए एक सरल सा मॉडल बनाये है जिसमे पानी निकालने के लिए हाथ से रस्सी खीचना नहीं पड़ेगा मॉडल के रूप में सायकिलिंग करके पानी आसानी से निकाल सकते है क्योकि साइकिल को मॉडिफाई करके एक उपकरण बनाया गया है जिसमे जैसे-जैसे साइकिल का पहिया चलाया जाता है पानी ऊपर आने लगता है इस उपकरण का उपयोग करके कम बल लगाकर अधिक पानी निकाल सकते है इससे हाथ से दिव्यांगजन भी आसानी से पानी निकाल सकते है । उक्त नवाचारी मॉडल का प्रस्तुतीकरण हरियाणा के सोनीपत में खेल विश्वविद्यालय में किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य, संचार एवं परिवहन, दैनिक जीवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे विषयों को लेकर अनेक नवाचारी प्रादर्श की प्रस्तुतीकरण होनी है ।बाल वैज्ञानिक विज्ञान प्रदर्शनी में दिव्यांग मॉडल में गौरी सेन एवं भावना मार्कण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित हुए है  नेशनल स्तर पर चयनित होने पर डॉ.विजय खंडेलवाल जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ,सीईओ अभनपुर राजेंद्र पांडे निशा शर्मा जिला नोडल अधिकारी इन्स्पायर अवार्ड ,के.के.शुक्ला जी एससीईआरटी, अरुण शर्मा एपीसी रायपुर, डॉ.कामिनी बावनकर ज़िला नोडल अधिकारी साक्षर भारत ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ,बीआरसीसी राकेश साहू  ,प्राचार्य पीएमश्री अभनपुर नाज़िमा ऐज़ाज़ ,जिला टीम एनसीएससी रायपुर समेत ब्लॉक के सभी अधिकारियों सहित समस्त शिक्षक संगठन ने बधाई प्रेषित किए है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads