परसदा के महिला सरपंच श्रीमति माहेश्वरी साहू द्वारा पंचायत के लाखो रूपये शासकीय राशि का हेराफेरी , ग्रामीणों ने किया सबूत सहित उच्च अधिकारीयों को शिकायत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

परसदा के महिला सरपंच श्रीमति माहेश्वरी साहू द्वारा पंचायत के लाखो रूपये शासकीय राशि का हेराफेरी , ग्रामीणों ने किया सबूत सहित उच्च अधिकारीयों को शिकायत

परसदा के महिला सरपंच श्रीमति माहेश्वरी साहू द्वारा पंचायत के लाखो रूपये शासकीय राशि का हेराफेरी , ग्रामीणों ने किया सबूत सहित उच्च अधिकारीयों को शिकायत



नवापारा -राजिम 

 मिली जानकारी अनुसार रायपुर जिले के अभनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत परसदा (सोंठ ) के महिला सरपंच श्रीमती माहेश्वरी तिलक साहू के द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यों के नाम पर पंचायत से  लगभग 12 लाख रुपये आहरण कर आर्थिक गबन किया गया है उक्त राशि का न ही निर्माण कार्य हुआ है और न  ही किसी को भुगतान किया गया है,  और इसी तरह से सरपंच महेश्वरी साहू के पति तिलक साहू सरपंच पद का लाभ लेते हुए तिलक साहू मनरेगा (रोजगार गारंटी )कार्य में बिना कार्य किये 511 दिन का 1,02,200/- एक लाख दो हजार दो सौ रूपए रोजी मजदूरी राशि प्राप्त किया है,  जबकि गांव के किसी अन्य गरीब पात्र हितग्राहियो को इतने दिन तक और इतनी राशि प्राप्त नहीं हुआ है।







 इस संबंध में गांव के शिकायत करता है राम जी खिलवारे और संतराम बारले के साथ अन्य लोगों ने कलेक्टर एवं मुख्य कार्य पर अधिकारी जिला पंचायत रायपुर तथा अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को लिखित शिकायत किए हैं जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर द्वारा कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभनपुर को शिकायत की जांच से ग्रह प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए दिनांक 22/10/24 को पत्र प्रेषित किया गया है साथ ही अनिविभागीय दंडाधिकारी (रा.) हवनपुर द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए 15/10/2024 को तहसीलदार गोबरा नवापारा को पत्र प्रेषित किया गया है जिस पर तहसीलदार गोबरा नवापारा द्वारा संबंधित पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को शिकायत की जांच प्रतिवेदन पंचनामा खसरा नक्शा प्रस्तुत करने पत्र अनुसार जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है।

 इसी तरह से जनपद पंचायत अभनपुर  से कार्यपालन अधिकारी के आदेशानुसार क. रो.अ. द्वारा शिकायत की दिनांक 18/11/24,29/11/24 एवं 04/12/24 को सभी बिंदुओं पर जांच किया गया।

 सरपंच श्रीमती माहेश्वरी तिलक साहू द्वारा किए गए गबन तथा भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायतकर्ता राम जी खिलवारे एवं संतराम वाले ने विस्तार से बताया कि गांव के भाटापारा एवं बस्तीपारा में नाली निर्माण के नाम पर ₹800000/-  पंचायत से आहरण किया गया है, जबकि नाली निर्माण हुआ ही नहीं है मात्र दो जगह पर पाइप डाल गया है उसी को ही नाली निर्माण कार्य बताया जा रहा है,इसी तरह से गोठान में पेयजल हेतु बोर खनन के नाम पर 438000 /- रूपए का आहरण किया गया है जिसमें एक बोर के नाम पर 111000 /- रूपए का व्यय किया जाना बताया जा रहा है इसी प्रकार से इसमें 327000/- रूपए का आर्थिक गबन किया गया है, साथ ही गौठान में भी गौ माता के साथ कृष्ण भगवान की मूर्ति वर्ष 2020 में स्थापित किया है, इसके भुगतान हेतु ₹25000 मूर्तिकार संजय चक्रधारी नवागांव को करने के लिए आहरण किया गया है, जिसका भुगतान मूर्तिकार द्वारा 26/10/24 के दिए गए पत्र अनुसार भुगतान नहीं किया गया है, इस प्रकार से मूर्ति के नाम पर ₹25000/- का गबन किया गया है, इसी तरह से गांव के शासकीय भूमि से चोरी से लकड़ी बेचकर ₹40000/-  का गबन किया है जिसको राजस्व कर्मचारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन में सही पाया गया है।

 शिकायतकर्ताओं ने आगे कहा कि सरपंच पति तिलक साहू ने अपने पत्नी श्रीमती महेश्वरी साहू पद का लाभ लेते हुए( मनरेगा) रोजगार गारंटी योजना के तहत 511 दिन का मजदूरी भुगतान 10200 /- रूपये का मजदूरी राशि बिना कार्य किया प्राप्त किया है, इसके अतिरिक्त सरपंच पद पर होते हुए रसोईया एवं साक्षरता बहनों के नाम से अलग-अलग मानदेय राशि शासन से प्राप्त की है शिकायतकर्ताओं ने यहा भी आरोप लगाया है की गांव में एक राइस मिल को एन.ओ.सी. नहीं देने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित हुआ है इसके बाद सरपंच श्रीमती महेश्वरी साहू द्वारा राइस मिलर्स से लंबी राशि लेकर एन.ओ.सी. दे दिया गया है उपरोक्त सभी भ्रष्टाचार गबन राशि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों से प्रमाणित हो रहा है।

 सरपंच श्रीमती महेश्वरी साहू द्वारा एक फर्जी बिल प्रस्तुत किया है, जिसमें स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह से काम के नाम पर भ्रष्टाचार कर राशि गबन किया है,प्रमाणित हो रहा है साहू हार्डवेयर परसदा का एक बिल जिसमें दिनांक 17/08/2022 जिसका बिल है जिसमें दुकानदार का हस्ताक्षर भी नहीं है जिसे पानी टंकी मरम्मत कार्य दर्शाया गया है जिसमें सरपंच का हस्ताक्षर है जबकि सिंटेक्स पानी टंकी को अभी वर्तमान समय में शिकायत के पश्चात छोटा पिलर बनाया जा रहा है,इस छोटे से पिलर के लिए एक ही बिल में 50 बोरी सीमेंट, रेती 1  ट्रिप, गिट्टी 1 ट्रिप, मुरुम 7 ट्रिप, चुना आदि दर्शाया जाकर 30000 /- रूपए खर्च बताया जा रहा है, कार्य 2024 में हो रहा है और बिल 2022 का है, बिना हस्ताक्षर का वर्तमान में उक्त दुकान 2 वर्ष पूरा ही बंद हो चुका है।

 अब गांव वालों में इंतजार है कि सरपंच की बर्खास्तगी और रिकवरी की कार्यवाही कब तक होगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads