विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में पटेल समाज की भूमिका अहम् इंद्रकुमार,रचनात्मक कार्यो से अन्य समाज को भी कर रहे हैं जागरूक
विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में पटेल समाज की भूमिका अहम् इंद्रकुमार,रचनात्मक कार्यो से अन्य समाज को भी कर रहे हैं जागरूक
आरंग/अभनपुर
रविवार को अभनपुर के बस स्टैंड में कोसरिया मरार पटेल समाज अभनपुर राज के तत्वाधान में शाकंभरी जयंती के अवसर पर सब्जी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शाकाहार की देवी माता शाकंभरी की विशेष पूजा अर्चना कर सब्जी वितरण प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक इंद्रकुमार साहू ने मरार समाज अभनपुर राज की आयोजन की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा मरार पटेल समाज बहुत ही मेहनतकश समाज है।
सब्जी भाजी उत्पादन के माध्यम से प्रकृति से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में भी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। समाज में रचनात्मक कार्यों से अन्य समाज को भी जागरूक कर छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं।सभा को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मरार समाज द्वारा प्रतिवर्ष सब्जी वितरण कर लोगों को शाकाहार के लिए प्रेरित करने की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए। सभा को प्रदेशाध्यक्ष सुनील पटेल,संरक्षक ब्रम्हदेव पटेल,जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले , जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती तारा पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष खेलु पटेल, प्रदेश महामंत्री कुबेर पटेल,समाजसेवी महेन्द्र कुमार पटेल सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर विधायक श्रीसाहू को समाज के लोगों ने तराजू में सब्जी से तौलकर स्वागत किया।जो सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
सभी अतिथियों को आयोजको ने सब्जी की टोकरी भेंटकर विदाई दिये। कार्यक्रम में दो हजार लोगों को सब्जी वितरण किया गया।कार्यक्रम के आयोजन,संयोजन में ईश्वर पटेल,नेतूराम पटेल, डाक्टर मधुसूदन पटेल,बुधारु पटेल, टेकराम पटेल, राधेश्याम पटेल,डेमन पटेल,बंशी पटेल, नीलकंठ पटेल, गोवर्धन पटेल, मोहन पटेल, नंदकुमार पटेल, डाक्टर कोमल पटेल,चुनु पटेल,बिसहत पटेल, जगन्नाथ पटेल, गीतू पटेल सहित अन्य सामाजिकजनों का प्रमुख योगदान रहा।कार्यक्रम का क्रमिक संचालन धर्मेन्द्र पटेल और महेन्द्र पटेल ने किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत बैस, अभनपुर नगरपालिका अध्यक्ष कुन्दन बघेल,पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण बजाज, जनपद सदस्य सूरज साहू, पार्षद चेतना गुप्ता, नंदनी साहू, बलविंदर गांधी, शिवनारायण बघेल, राजा राय, लोटन गिलहरे,गोयल भट्ट, मुकेश ढीढी, समाजसेवी टिकेंद्रसिंह ठाकुर,के सी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मरार पटेल समाज अभनपुर राज के पदाधिकारियों व समाज के लोगों की उपस्थिति रही।