मतपत्रों से चुनाव में ग्रामीण जनता की हुई है जीत,-----छाया वर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मतपत्रों से चुनाव में ग्रामीण जनता की हुई है जीत,-----छाया वर्मा

 मतपत्रों से चुनाव में ग्रामीण जनता की हुई है जीत,-----छाया वर्मा 



   सुरेंद्र जैन/धरसीवा

  चुनाव यदि निष्पक्ष और निर्भीक हो चुनाव पद्धति ऐसी हो जिसमें मतदाता जिसे वोट डालें इस को उसका वोट मिले और भविष्य में यदि वह है अपना मत चाहे तो देख सके कि जिसे उसने वोट दिया था उसे मिला कि नहीं यदि ऐसी चुनाव पद्धति होगी तो कभी जनता की हार नहीं होगी।



    यह बात पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ने कही वह ग्राम पंचायत रैता कपसदा के  नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती धनसिंह मीना साहू एवं आशीष वर्मा के आभार रैली में सामिल होने पहुंची थी

  विजयी जुलूस में सामिल होने के बाद इस प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में चुनाव आयुक्त ऐसे निष्पक्ष हो जो किसी राजनीतिक दल का समर्थन न करते हों उनकी नियुक्ति निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए इसमें ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की ही नियुक्ति होना चाहिए इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया भी कुछ इस तरह हो जिसमें सत्ताधारी दल अकेला किसी की नियुक्ति न कर सके यदि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति  सत्ताधारी दल अकेला ओर अपने ही द्वारा नियुक्त सदस्य के माध्यम से करेगा तो चुनाव निष्पक्ष होने की संभावना ही समाप्त हो जाती हैं उन्होंने कहा कि जनतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है जनता जिसे चाहे हटा सकती है जिसे चाहे बना सकती है लेकिन यह तभी होगा जब मतदाता जिसे अपना वोट दे  उसी को उनका वोट मिले और जनता यदि चाहे तो भविष्य में देख सके कि जिसे उसने अपना वोट दिया था उसे उसका वोट मिला भी है या नहीं मतदान गुप्त होता है लेकिन आम मतदाताओं को बाद में गुप्त रूप से ये भी देखने का अधिकार हो की उसके हस्ताक्षर कर उसने जो वोट जिस उम्मीदवार को दिया था वो उसे मिला या नहीं कहीं कोई गड़बड़ या अदला बदली तो नहीं हुई ओर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में ये संभव नहीं जिसे इंसानों ने बनाया आज विज्ञान इतना तरक्की कर चुका है कि ईवीएम में छेड़छाड़ ईवीएम बदलना सब संभव है कोई असंभव नहीं इससे जनता की ही हार होती है

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्रों से चुनाव हुए तो प्रत्येक गांव में ग्रामीण जनता की जीत हुई है जनता ने जिन पर विश्वास किया उन्हें चुना है ऐसे सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनकी ओर से बधाई शुभकामनाएं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads