आँचलिक खबर
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ का प्राकृतिक स्थल चैतुरगढ़
बुधवार, 26 मार्च 2025
Edit
छत्तीसगढ़ का प्राकृतिक स्थल चैतुरगढ़
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में स्थित चैतुरगढ़ किले का निर्माण राजा पृथ्वीदेव प्रथम ने करवाया था. यह किला प्राकृतिक दीवारों से घिरा हुआ है और इसे सबसे मज़बूत प्राकृतिक किलों में गिना जाता है. चैतुरगढ़ किले में महिषासुर मर्दिनी मंदिर है, जो इस किले की सबसे प्रसिद्ध जगह है.
चैतुरगढ़ किले का इतिहास:
- चैतुरगढ़ को लाफ़ागढ़ भी कहा जाता है.
- यह किला कोरबा शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर है.
- यह पाली से 25 किलोमीटर उत्तर में है.
- यह पहाड़ी की चोटी पर 3060 फ़ुट की ऊंचाई पर स्थित है.
- किले के तीन मुख्य प्रवेश द्वार हैं, जिन्हें मेनका, हुमकारा, और सिंहद्वार कहा जाता है.
- पहाड़ी की चोटी पर 5 वर्ग किलोमीटर का एक मैदानी क्षेत्र है, जहां पांच तालाब हैं.
- किले के पास शंकर गुफा है, जो एक सुरंग की तरह है और 25 फ़ुट लंबी है.
- इस किले में महिषासुर मर्दिनी मंदिर है, जहां महिषासुर मर्दिनी की 12 भुजाओं वाली मूर्ति है.
- इस मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी में कल्चुरी शासकों ने कराया था.
- इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व विभाग ने संरक्षित किया है.
Previous article
Next article