गुखेरा स्कूल स्थानीय परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुखेरा स्कूल स्थानीय परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित

 गुखेरा स्कूल स्थानीय परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित



आरंग 

सोमवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा एवं संकुल प्राचार्य रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं संकुल समन्वयक हरीश दीवान के प्रमाणीकरण के बाद शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा के स्थानीय परीक्षा का परिणाम  घोषित किया गया इस अवसर पर उपस्थित सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष रेखराज देवांगन एवं पंच गणों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हमेशा सफलता की ओर अग्रसर होने की बधाई दी, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी कई शैक्षिक नारे बुलंद किए ज्ञात हो कि  केंद्रीय कृत परीक्षा कक्षा पांचवी आठवीं के परिणाम आना अभी शेष है इस अवसर पर उपसरपंच प्रतिनिधि घासीराम कुर्रे, पंच गण सनत कुमार बघेल, रोहित कुमार बघेल, कुशाल देवांगन, गोवर्धन करकेल, परसु रात्रे व राजेश रात्रे तथा प्रधान पाठक गण अरविंद वैष्णव व के के साहू शिक्षक गण रामनारायण कन्नौजे, नोहर लाल यादव, नीता कन्नौजे व विमला चौहान,फातिमा जांगड़े,घनश्याम साहू एम डी एम समूह से डिगेस्वरी यादव,बिसाहिन निषाद,सीमा यादव,चमेली बंजारे व पालक गणों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads