छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन ने मनाया डॉक्टर काउंट का पुण्यतिथि एवं संगोष्ठी
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन ने मनाया डॉक्टर काउंट का पुण्यतिथि एवं संगोष्ठी
नवापारा
स्थानीय शहर धमतरी में छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के तत्वावधान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ. काउण्ट सीजर मैटी जी कि 129वीं पुण्यतिथि एवं संगोष्ठी का आयोजन आलोक ई. एच. हॉस्पिटल, सोरिद नगर, बस्तर रोड धमतरी में 3 अप्रैल दिन गुरुवार को किया गया
कार्यक्रम का शुभारम्भ मैटी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्स्कों ने मैटी जी कि जीवनी एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में अपनी अपनी विचार रखें, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डी. आर. सिन्हा ने मैटी जी कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मैटी जी का जन्म 11 जनवरी 1809 एवं पुण्यतिथि 3 अप्रैल 1896 को इटली देश के बोलोग्ना नामक शहर में हुआ, आपने विश्वपटल पर दुनिया कि पाँचवी चिकित्सा पद्धति के रूप में सन 1865 में इस चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया यह चिकित्सा पद्धति पूर्ण प्रकृतिक, हर्बल, हानिरहित एवं सस्ती चिकित्सा पद्धति है यह डॉ. काउण्ट सीजर मैटी जी कि देन है कि पुरे भारतवर्ष में हजारों कि संख्या में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहें है।
उपरोक्त कार्यक्रम में निम्न चिकित्सक उपस्थित थे डॉ. संतोष बनपेला (जिलाध्यक्ष), डॉ. एम. के. सोनबर (उपाध्यक्ष), डॉ. घनश्याम साहू (सचिव), डॉ. उमेश सिन्हा (कोषाध्यक्ष), डॉ. कैलाश चन्द्राकर (संगठन सचिव), डॉ. रोशन वर्मा, डॉ. डोमेश साहू, डॉ. नारायण सिन्हा, डॉ. रामेश्वर सोनवानी, डॉ. चंद्रशेखर साहू. डॉ. रंजीत निषाद, डॉ. जे. के. कुम्भकार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. संतोष बनपेला ने किया यह जानकारी छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी ने दी है