*अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता 'एक पेड़ मां के नाम' का आयोजन*
*अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता 'एक पेड़ मां के नाम' का आयोजन*
राजिम
शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में अखिल भारतीय काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए सफल अभियान एक पेड़ मां के नाम की तर्ज पर शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्र स्तर पर एक पेड़ मां के नाम अखिल भारतीय काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। परिषद द्वारा पूरे भारतवर्ष से कविताएँ मंगाई जा रही हैं। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है जिसमें सभी वर्गों के रचनाकार भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत 31 उत्कृष्ट रचनाओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं ₹1100 नगद राशि पारितोषिक के रूप में प्रदान की जाएगी।
उक्त सम्मान में शिक्षक वर्ग के लिए 11 पुरस्कार पृथक रखे गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की नियम व शर्तें इस तरह है - अखिल भारतीय स्तर पर कविताओं की उत्कृष्टता के आधार पर चयनित कवियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र तथा रु. 1100 की राशि भेंट की जाएगी। सम्मान एवं पुरस्कार हेतु ‘एक पेड़ माँ के नाम’ शीर्षक पर लिखित कविताएँ ही स्वीकृत की जाएँगी। कविता के साथ निर्धारित प्रपत्र में घोषणा-पत्र संलग्न किया जाना आवश्यक है। कविताएँ अधिकतम 24 पंक्तियों की होनी चाहिए। शिक्षक वर्ग हेतु उक्त में से 11 सम्मान एवं पुरस्कार पृथक हैं। निर्णायक मंडल व शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा। कविताएँ ई-मेल एड्रेस - sspcg25@gmail.com या वाट्सएप्प नंबर - 8839628223 पर प्रेषित किया जाना है।
कविता प्रेषित करने की अंतिम तिथि 22 जून 2025 है।
परिषद के संयोजक सागर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का देशव्यापी प्रचार प्रसार हो रहा है तथा देशभर के सभी राज्यों से सभी वर्गों के रचनाकार जोर शोर से प्रतियोगिता में भाग ले रहे और अधिकाधिक रचनाएं प्राप्त हो रही। प्रबंधकारिणी सदस्यों द्वारा प्राप्त होने वाली बेहतरीन रचनाओं का संकलन और पुस्तकीय रूप देने की योजना भी बनाई जा रही। शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के प्रबंधकारिणी सदस्यों में मुख्य रूप से विवेक कुमार शर्मा, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी कर्मचारी एवं अधिकारी संघ, अनिल कुमार अवस्थी, अमलीपदर, विजेता देवानी, बिजली, समीक्षा गायकवाड़, राजिम,पूरन लाल साहू, बिजली, अभिषेक गोलछा, बरोंडा, गिरीश शर्मा, गरियाबंद, संतोष कुमार तारक,मैनपुर, ज्ञानेंद्र शर्मा,कोपरा, पूरनलाल साहू, बरभाँठा, दुष्यंत कुमार वर्मा, कौंदकेरा, पूनम दीवान, पिपरौद , मीनाक्षी शर्मा, कौंदकेरा, मो. अनवर, छुरा, संतोष कुमार साहू, बकली, श्यामसुंदर साहू, राजिम,अनिल मेघवानी, लफंदी, असीम हरित, फिंगेश्वर, ओंकार शर्मा, सुदामा लोधी,छुरा, प्रीति शांडिल्य, धमतरी, कमलेश लांझे, कबीरधाम, शिवकुमार बंजारे कबीरधाम , अशोक कुमार टोण्डे मुंगेली , लक्ष्मण बांधेकर, कबीरधाम , लक्ष्मी नारायण सेन, बारूला, शांति लाल कश्यप कोरबा , राधिका साहू, धमतरी, डोलामणि साहू,महासमुंद, रश्मि वर्मा, रायगढ़ आदि शामिल हैं। उक्त जानकारी प्रबंधकारिणी समिति की सदस्य व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने दी।