*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने संयुक्त संचालक रायपुर शिक्षा विभाग को दी ईश्वरीय सौगात भेंट व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए की चर्चा*
*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने संयुक्त संचालक रायपुर शिक्षा विभाग को दी ईश्वरीय सौगात भेंट व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए की चर्चा*
समीर शर्मा, राजिम
, शिक्षा विभाग रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक श्री संजीव श्रीवास्तव के राजिम आगमन पर राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा द्वारा प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल जी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए दिए गए निर्देश की जानकारी दी गई एवं पवित्र श्रावण मास के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का चित्र ईश्वरीय सौगात के रूप में भेंट किया गया ।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति रामविशाल पाण्डेय सेजेस राजिम की अध्यक्ष श्री मति सुजाता शर्मा एवं सम्माननीय सदस्य गण श्री लोकेश पाण्डेयजी , सांसद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल, विधायक प्रतिनिधि खुशी साहू ,संजीव साहू , सलमा कौसर , महेंद्र कश्यप,चंदन बंजारे विजेता देवानी द्वारा सेजेस राजिम की अन्य सभी समस्याओं की चर्चा की गई , इस अवसर पर फिंगेश्वर विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्री रामेंद्र जोशी, प्राचार्य संजय एक्का,बी आर सी सी सुभाष शर्मा ,प्राचार्य संजय एक्का ,एन सी सी प्रभारी सागर शर्मा व्याख्याता सूर्यवंशी एवं सेजेस राजिम के शिक्षक गण और कर्मचारी गण उपस्थित थे। संयुक्त संचालक महोदय द्वारा यथा संभव समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया।