नगर में हुआ केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का भव्य स्वागत,पीपला फाउंडेशन ने18 नारियल से निर्मित हार से किया अभिनंदन
नगर में हुआ केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का भव्य स्वागत,पीपला फाउंडेशन ने18 नारियल से निर्मित हार से किया अभिनंदन
आरंग
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का मंत्री बनने के पश्चात् नगर में प्रथम आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने 18 दिसंबर का प्रतीक 18 श्रीफल से निर्मित हार,शाल ,फूल-माला और गुलदस्ता भेंटकर विशेष रूप से स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अलग ही अंदाज में स्वागत अभिनंदन से अभिभूत होकर हर्ष व्यक्त किया।इस अवसर पर फाऊंडेशन से दूजेराम धीवर, महेन्द्र कुमार पटेल, कोमल लाखोटी,अभिमन्यु साहू,प्रतीक टोण्ड्रे, संजय विश्राम,डुमेंद्र साहू,अशोक साहू,यादेश देवांगन, हरीश दीवान, बसंत साहू,नीरज साहू,होरीलाल पटेल, राकेश जलक्षत्री,गौरव पटेल,कमल चंद्राकर, राहुल पटेल आदि की उपस्थिति रही।