*22 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन में होंगे शामिल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*22 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन में होंगे शामिल*

 *22 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन में होंगे शामिल*



*आरंग...*


*छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय इकाई के आह्वान पर एवं जिला ईकाई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ के कर्मचारी-अधिकारीगण  विधान सभा चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी के रूप जारी घोषणा पत्र में सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राज्य के कर्मचारी-अधिकारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता प्रदान करने, पूर्व के लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि को जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करने, समस्त कर्मचारी-अधिकारियों को  सेवाकाल के दौरान चार स्तरीय समयमान वेतनमान प्रदान करने, वर्तमान में लंबित दो प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने सहित अपने ग्यारह सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में 16 जुलाई को माननीय मुख्य मंत्री /सचिव छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगो को पूर्ण करने निवेदन किया गया था किन्तु शासन की ओर से 11सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर सकारात्मक पहल नही होने के कारण बाध्य होकरऑदोलन के अगले चरण में 22 अगस्त को एक दिवस का अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन में शामिल होगे*


*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव एव॔ फेडरेशन प्रवक्ता ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि शासन की ओर से 2% महंगाई दिए जाने की धोषणा की गई है किन्तु हमारी मांग केन्द्र के समान देय दिनांक से उक्त भत्ता प्रदान करने की है जो पूर्ण नही हुआ है।कर्मचारियों के प्रति की जा रही वादा खिलाफी से आक्रोशित होकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से ऑदोलन का आगाज किया गया है जो जारी रहेगा,जिसकी तैयारी को लेकर फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा की अध्यक्षता   में बी आर सी भवन के सभाकक्ष में बैठक आहुत कर समीक्षा की गई सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने ऊक्त धरना-प्रदर्शन को सफल बनाए जाने की अपील की है।*

*बैकक में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद वैष्णव, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ से तहसील अध्यक्ष भूखन चंद्राकर, विकास खंड अध्यक्ष विजय चंद्राकर, प्रफुल्ल मांझी, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ से डी के. राहंगडाले,उपसंयोजक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,सचिवद्वय नितिन मिश्रा,एन.के. गिलहरे,संगठन सचिव राजकुमार नारंग, राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद टंडन, पटवारी संघ के सचिव राहुल जोशी, स्वास्थ्य संयोजक संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल,अनिल चतुर्वेदी, राजकुमार साहू,वीरेंद्र वर्मा,विजय देवांगन, फनेन्द्र सपहा  आदि उपस्थित रहे*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads