क्षेत्रीय खबरे
क्षेत्रीय खबरें
शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर कराया न्योता भोज
मंगलवार, 19 अगस्त 2025
Edit
शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर कराया न्योता भोज
आरंग
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा में पदस्थ शिक्षिका विमला चौहान ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला दोनों के 127 विद्यार्थियों को न्योता भोज में खीर ,पूड़ी, भजिया और केला परोसा तथा विद्यार्थियों ने भी सामूहिक ताली के साथ उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा एवं गिफ्ट भी दिए !
मैडम चौहान ने कहा कि बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना अत्यंत ही सुखद है इस अवसर पर दोनों प्रधान पाठक गण अरविंद वैष्णव एवं के के साहू तथा शाला परिवार रामनारायण कन्नौजे ,फातिमा जांगड़े, नोहर लाल यादव के साथ-साथ मध्यान्ह महिला स्व सहायता समूह डिगेश्वरी यादव, चमेली बंजारे ,ललिता यादव, सीमा यादव की भी सहभागिता रही।
Previous article
Next article