गुखेरा मे हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी पर्व राधा, कृष्ण, बलराम एवं सुदामा की झाकियों ने मन मोहा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुखेरा मे हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी पर्व राधा, कृष्ण, बलराम एवं सुदामा की झाकियों ने मन मोहा

 गुखेरा मे हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी पर्व राधा, कृष्ण, बलराम एवं सुदामा की झाकियों ने मन मोहा 



आरंग

 ग्राम पंचायत गुखेरा में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हांडी मटका फोड़ का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थी ओमकार यादव, समीर यादव ,हिमांशु यादव ,यश यादव ने राधा ,कृष्ण, बलराम और सुदामा के गेट अप में सब का मन मोह लिया वहीं आंख में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने में केसरी बाई यादव प्रथम स्थान में रही  तथा मोहित यादव ने भी पुरुष वर्ग में मटकी फोड़ने में सफलता हासिल की 




इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी,उपसरपंच गंगा घासीराम कुर्रे, एवं पंच गण रेखराज देवांगन, डेविड ढीढी, सनत बघेल, रोहित बघेल, कुशाल देवांगन,गोवर्धन मेहर,दीनदयाल कुर्रे ,परशु रात्रे,भोला यादव द्वारा नगद राशि के साथ-साथ टिफ़िन डब्बा, कंपास बॉक्स, सूपली ,साबुन डिब्बा के माध्यम से पुरस्कृत किया गया साथ ही  ग्राम वासी  कौशल यादव, राकेश यादव, हीरा यादव ,चित्रवीर यादव,जितेंद्र यादव आदि की भी सहभागिता रही  इस अवसर पर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ ग्राम वासियों का उत्साह सराहनीय रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads