भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा सैनिकों एवं प्रतिभाओं का किया गया सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा सैनिकों एवं प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

 भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा सैनिकों एवं प्रतिभाओं का किया गया सम्मान



नवापारा नगर

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा राजिम स्वयं सेवाी संस्था, के बैनर तले सेवानिवृत्त सैनिकों एवं प्रतिभाओं का 17 अगस्त दिन रविवार को गायत्री मंदिर प्रांगण मे कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया




कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं अध्यक्षता श्रीमती ओम कुमारी संजय साहू अध्यक्ष गोबरा नगर पालिका , विशिष्ट अतिथि दयालु राम गाड़ा सांसद प्रतिनिधि, एवं दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी गोबरा नवापारा राजिम भक्तिन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू, भामाशाह साहू सद्भाव समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन की उपस्थिति रही

सैनिकों का सम्मान हम सबके लिए गर्व की बात है दयालु गाड़ा, सांसद प्रतिनिधि ने उक्त बातें कही दीपेश जायसवाल गोबरा नवापारा थाना प्रभारी विशिष्ट स्थिति के आसंदी से अपने उद्बोधन में कहा कि सैनिकों के संबंध में कभी भी किसी भी प्रकार से टीका टिप्पणी नहीं होती है क्योंकि इनका कर्म ही ऐसा है जिनकी बदौलत हम सभी अमन चैन के साथ जीवन निर्वाह करते हैं समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने, स्वागत भाषण दिया समिति के उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू ने समिति का परिचय एवं क्रियाविधि से अवगत कराया मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओम कुमारी साहू ने समिति के कार्य को काफी सराहा एवं सैनिकों को बधाई देते हुए थाना प्रभारी के कार्य को भी सराहा राजिम भक्तिन मंदिर, समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू ने भामाशाह साहू सद्भाव समिति के कार्य को काफी प्रशंसनियऔर प्रेरणा स्रोत बताया, इसके लिए समिति के सभी लोग बधाई के पात्र हैं

, सम्मानित होने वाले देश के रक्षक सैनिकों में सुरेंद्र कुमार सोनकर धमतरी जिला खट्टी ताराचंद ध्रुव छुरा गौतम निषाद कुल्हाड़ीकौट मगरलोड दुष्यंत कुमार तारक नवापारा रायपुर जिला, पवन कुमार साहू नरेंद्र यादव अछोला महासमुंद रहे। प्रतिभावान सम्मान के अंतर्गत नगर के कर्मठ पत्रकार विनोद जैन पत्रिका मकसूदन राम साहू भरोसी राम साहू सूरज ट्रेलर राम नारायण साहू हरि राम साहू कोमल वर्मा प्रधान आरक्षक संतराम साहू सुखीराम साहू वीरेंद्र साहू प्रदीप मिश्रा कस्तूरी साहू गायत्री ध्रुव इन सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संरक्षक घनश्याम साहू एस आर सोन, मानिक राम साहू कोमल सिंह साहू डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, डेरहू राम साहू पूर्णेन्द्र साहू खियाराम साहू लालाराम साहू रविशंकर साहू, नारायण साहू दिनेश साहू बहुत राम साहू हेमलाल साहू गुरुचरण साहू एवं समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटीने किया एवं, कोमल सिंह साहू ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads