चरौदा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह,सीआरपीएफ के जवानों से सीखे मार्च पास्ट
चरौदा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह,सीआरपीएफ के जवानों से सीखे मार्च पास्ट
आरंग
अंचल के ग्राम चरौदा में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। ग्रामीणों ने ग्राम के आठ चौक चौराहों का नाम देशभक्तों के नाम पर रखा है। प्रतिवर्ष सभी चौंक चौराहों पर जनप्रतिनिधि,स्कूली बच्चे व ग्रामीण पहुंचकर ध्वजारोहण करते हैं। वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बच्चे सीआरपीएफ के जवानों से स्वतंत्रता दिवस में प्रदर्शन के लिए मार्च पास्ट सीख रहे हैं। शिक्षको ने बताया स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है।
बाजे गाजे के साथ प्रभात फेरी निकालने की तैयारी कर रहें है। जिसमें बच्चे स्वयं ही बैंड बाजा बजाते नजर आएंगे। और बच्चे ध्वजारोहण के पहले स्कूल प्रांगण में मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी देंगे।वहीं ग्राम पंचायत सभी बच्चों व ग्राम में घर घर तिरंगा वितरण कर रहें हैं।