एक विद्यालय की अनोखी पहल, ग्रामवासियों के साथ संपर्क का नया नवाचार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एक विद्यालय की अनोखी पहल, ग्रामवासियों के साथ संपर्क का नया नवाचार

 एक विद्यालय की अनोखी पहल, ग्रामवासियों के साथ संपर्क का नया नवाचार



आरंग

शासकीय नवीन प्राथमिक शाला रसनी ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर एक अनोखी पहल की ,  विद्यालय परिवार ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर नवरात्रि का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामवासियों को पौष्टिक भोजन एवं मिष्ठान का स्वाद साझा किया।


इस नवाचार की पहल विद्यालय के शिक्षकों ने की, जिसमें उन्होंने ग्रामवासियों को अपनी ओर से भोज दिया। इससे पहले तक गाँव वालों द्वारा शाला के बच्चो को न्योता भोज दिया जाता था, लेकिन इस बार विद्यालय ने अपनी ओर से ग्रामवासियों को आमंत्रित किया ताकि आपसी समझ व सम्पर्क बढ़े।


इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य एवं वाद्य यंत्र तथा गीत की प्रस्तुति थी। बच्चों के गाने से ग्रामवासी बहुत खुश हुए और वे उन्हें अपनी ओर से स्वेच्छा से उपहार भी देते चले गए।


इस कार्य में शाला परिवार के सभी सदस्यों ने पूरी तरह से सहयोग किया। प्रभारी प्रधान पाठक मेडम शीला गुरु गोस्वामी,  गिरीश कुमार गिलहरे,  नम्रता सोनी, कुमारी थामेश्वर पम्मी एवं रसोइया विमला यादव तथा खिलेश्वर साहू सभी ने पूरा-पूरा सहयोग किया।


विद्यालय के शिक्षकों ने कहा, "आज हमें आत्मिक संतोष मिला जब हमने ग्रामवासियों को अपनी ओर से प्रसादी खिलाई। यह एक अनोखा अनुभव था जिसने हमें ग्रामवासियों के साथ जोड़ने में मदद की।"


इस नवाचार की सभी ने दिल से सराहना की और विद्यालय के शिक्षकों को इस अनोखी पहल के लिए बधाई दी।     

                  बच्चे जब दुर्गा पंडाल पहुंचे तब मुख्य पुजारी बैगा ने बच्चो के संगीत दल की आरती उतारी व नारियल भेंट किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads