**राज्य " कराटे " में सृजन की परिधि राजपूत का बिलासपुर" के लिए चयन...*
**राज्य " कराटे " में सृजन की परिधि राजपूत का बिलासपुर" के लिए चयन...*
आरंग
स्थानीय, सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च मlध्यमिक विद्यालय आरंग की **कराटे खिलाड़ी छlत्रा "परिधि राजपूत पिता श्री रवींद्र राजपूत" (कक्षा- 6 वीं ) ने खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए संभाग स्तरीय कराटे क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 " धमतरी -संबलपुर " में अयोजित की गई थी जिसमें रायपुर, महासमुंद ,धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के लगभग 140 खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर इस कराटे प्रतियोगिता को सफल बनाया l राज्य कराटे क्रीड़ा मे रायपुर संभाग से खेलते हुए खिलाड़ी छात्रा परिधि राजपूत का चयन अंडर-14 माइनस 26 किलो वर्ग में हुआ है l खेल गतिविधि कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य में स्थान बनाने के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया l ज्ञात हो कि आगामी दिनों में यह राज्य कराटे क्रीड़ा प्रतियोगिता 15 से 20 अक्टूबर 2025 तक बिलासपुर में आयोजित होगी l* विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने इस अवसर पर कहा-"हमारी छात्रा की सफलता ने सृजन विद्यालय,आरंग नगर, जिला रायपुर के साथ ही माता-पिता को भी गौरवान्वित किया है । यह उनकी परिश्रम और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है | प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। **प्रशिक्षक राष्ट्रीय कराटे कोच रहीम खान सर ने विश्वास जताया कि छात्रl आगामी होने वाले विभिन्न स्तरीय खेल में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी l*
छlत्रा की इस उपलब्धि के लिए शाला विकास समिति के संरक्षक लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर,सह सचिव सतीश सोनकर, संस्था की प्राचार्य यशोदा योगी, उप प्राचार्य भारती वर्मा, प्रधान पाठक सोहागा देवांगन, खेलप्रभारी ,लक्ष्मीनारायण पटेल, नागेश्वर साहू व चंद्रकांता निषाद एवं समस्त शिक्षकवृन्द ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की एवं बधाई दी l