*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे प्रेरणादायक फिल्म “चलो जीते हैं” का प्रदर्शन, छात्रों मे सकारात्मक व नैतिक मूल्यांनिष्ठ के लिए दिखाया फ़िल्म* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे प्रेरणादायक फिल्म “चलो जीते हैं” का प्रदर्शन, छात्रों मे सकारात्मक व नैतिक मूल्यांनिष्ठ के लिए दिखाया फ़िल्म*

 *उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे प्रेरणादायक फिल्म “चलो जीते हैं” का प्रदर्शन, छात्रों मे सकारात्मक व नैतिक मूल्यांनिष्ठ के लिए दिखाया फ़िल्म*



आरंग

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू,वि खंड आरंग, जिला-रायपुर में शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 सितंबर 2025 को विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक फिल्म “चलो जीते हैं” को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।

इस फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को निःस्वार्थ सेवा, नेतृत्व क्षमता, मानवीय संवेदनाएँ, देशभक्ति, तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा प्राप्त हुई। फिल्म में दिखाए गए मूल्यों एवं आदर्शों ने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व अपनाने के लिए प्रेरित किया।



फिल्म के प्रदर्शन उपरांत शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से चर्चा कर फिल्म के मुख्य संदेशों को समझाया गया, जिससे विद्यार्थियों ने अपने जीवन में इन आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम  सुमन धुरंधर,प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, लोकेश तुरकाने,खुलेश नंद देवांगन,डाली चंद्राकर,दुलेश्वरी सोनबेर,मैट्स कालेज के बी एड प्रशिक्षार्थी शिक्षिकाएं यज्ञ प्रभा,रानी नायक, प्रमिला जाहिरे, मोसम एक्का निशा एक्का,नानमुनी कुजुर, साधना टोप्पो सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads