, मैं तो दिया हूं जलते ही रहूंगा साहित्यकार डॉ रमेश कुमार सोनसायटी,सामाजिक प्रमुखों का साहित्य समिति ने किया सम्मान--
, मैं तो दिया हूं जलते ही रहूंगा साहित्यकार डॉ रमेश कुमार सोनसायटी,सामाजिक प्रमुखों का साहित्य समिति ने किया सम्मान--
-
(त्रिवेणी संगम साहित्य समिति ने मनाया दीपावली मिलन)
राजिम:-
त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा जिला गरियाबंद के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह त्रिवेणी संगम साहित्य सदन राजिम नवाडीह वार्ड नं 15 में संपन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेश यादव जी,अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम थे,अध्यक्षता श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत राजिम ने किया| विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा कुलेश्वर साहू, भारत यादव ,सुरेश पटेल पार्षदगण, नूतन साहू " नवीन " सेवानिवृत पंचायत इंस्पेक्टर,एवम रतनू साहू अध्यक्ष साहू समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही|कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की स्तुति के साथ हुई,जिसे किशोर निर्मलकर ने प्रस्तुत किया,दीपावली मिलन समारोह में समिति ने नगर एवम गाँव के सामाजिक प्रमुखों को सम्मानित किया|उसके बाद उपस्थित कवियों ने अपनी अपनी उम्दा रचनाओं के माध्यम से काव्य की रस पूर्ण फुलझड़ियाँ छोड़ते हुए सभी के लिए मंगल कामना की|मंच को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश यादव ने त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि,राजिम छत्तीसगढ़ की साहित्य नगरी है,यहाँ हरेक घर से एक कवि पैदा होता है, राजिम के साहित्यिक विरादरी में हमारे मार्गदर्शक संत कवि पवन दीवान,स्वामी कृष्णारंजन,पुरुषोत्तम अनासक्त,छबिलाल अशांत,लक्ष्मण मस्तुरिया, रवि श्रीवास्तव जैसे साहित्य साधकों ने यहाँ की साहित्यिक सेवा की है|विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष मकसुदन राम साहू" बरीवाला " ने कहा कि एक साहित्यकार का जीवन दीपक की तरह होता है जो स्वयम जल कर अपनी साहित्य रूपी प्रकाश से समाज को आलोकित करता है,अतः सभी साहित्यकार परहित कल्याण की भाव से कल्याणकारी रचना करे| मंच को संबोधित करते हुए श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत राजिम ने कवियों को समाज का महत्वपूर्ण व्यक्तित्व मानते हुए के परहित भाव से सृजन करते हुए,समाज के लिए एक नई मिशाल पेश करने की अपील की|कवि सम्मेलन की कड़ी में प्रथम कवि के रूप में तुषार शर्मा "नादान "ने जीवन रहस्य पर रचना प्रस्तुत किया तो, कवि नूतन साहू," नवीन "ने अपनी जबरदस्त शेरो शायरी से माहौल को ऊँचाई प्रदान किया,कवि किशोर निर्मलकर ने समाज जागरण पर उम्दा रचना पढ़ी तो वरिष्ठ कवि मोहन लाल मानिकपन," भावुक "ने भाव पूर्ण रचना प्रस्तुत करके सबको सोचने पर विवश कर दिया, वरिष्ठ कवि एवम पत्रकार डॉ रमेश सोनसायटी ने अपनी नई कलम से एक प्रेरक संदेश दिया|युवा कवि नरेंद्र साहू,"पार्थ ने गौ माता की वर्तमान दर्द को प्रस्तुत करके खूब वाह वाही लूटी,तो छग्गू याश अडिल ने हास्य व्यंग की फुलझड़ियाँ छोड़ी तो कवि श्रवण कुमार साहू "प्रखर" ने दीपक के महत्व और महंगाई पर पर जबरदस्त रचना पढ़े, कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू " प्रखर " एवम किशोर निर्मलकर ने किया,आभार प्रकट तुषार शर्मा,"नादान "ने किया|

