*गोबरा नवापारा मे भव्य पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां हुई प्रारम्भ*
*गोबरा नवापारा मे भव्य पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां हुई प्रारम्भ*
नवापारा-राजिम
आगामी 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में आयोजित होने जा रहे भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रारम्भिक तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी हैं। दीपावली के पूर्व जयपुर से पधारें कुशल कारीगरो द्वारा विधिनायक जिनबिम्ब रजत धातु से तैयार किये गए।
आज 27 अक्टूबर को अष्टधातु की 15 जिनप्रतिमाएँ जयपुर से तैयार होकर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुँची। जिसका समाज के हर वर्ग के लोगों ने स्वागत किया। गाजे - बाजे के बीच ज्यों ही प्रतिमाएँ मंदिर जी आई, सभी ने जय जयकार कर प्रतिमाओं का स्वागत किया। फिलहाल ये प्रतिमाएँ पूज्यनीय नहीं हैं, आगामी पंचकल्याणक में प्रतिष्ठित होते ही यह प्रतिमाएं पूज्यनीय हो जाएंगी।
प्रतिमाओं के स्वागत के इस अवसर पर पंचायत कमेटी के संरक्षक रमेश पहाड़िया, अध्यक्ष अखिलेश जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव आशीष चौधरी, सह सचिव आकाश गंगवाल, कोषाध्यक्ष आशीष जैन, सांस्कृतिक सचिव रवि जैन, अंकित जैन, सुधीर जैन, सुरीत जैन किशोर सिंघईआदि अनेक सदस्य, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहें।

