भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा द्वारा स्थापना दिवस एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर 7अक्टूबर को होगा कवि सम्मेलन का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा द्वारा स्थापना दिवस एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर 7अक्टूबर को होगा कवि सम्मेलन का आयोजन

 भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा द्वारा स्थापना दिवस एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर 7अक्टूबर को होगा कवि सम्मेलन का आयोजन 



नवापारा-राजिम

भव्य कवि सम्मेलन का होगा आगाज भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा द्वारा स्थापना दिवस एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के समस्त सदस्यों का सम्मान किया जावेगा।एवं उन्हीं कवियों के द्वारा कविता पाठ  किया जावेगा।



दिनांक 7/10/2025 सायंकाल 6 बजे।स्थान-गायत्री मंदिर नवापारा।

समिति के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं।

1/सर्व श्री मोहनलाल मानिकपन 

2/मकसुदन राम साहू बरीवाला 

3/नूतन साहू नवीन

4/किशोर कुमार 

5/रोहित साहू माधुर्य 

6/भारत लाल 

7/कोमल सिंह साहू 

8 डॉक्टर रमेश कुमार  सोनसायटी कलम वीर

9/श्रवण कुमार प्रखर 

10/संतोष कुमार प्रकृति

11/नरेंद्र कुमार साहू पार्थ 

12/छग्गू याश 

13/तुषार शर्मा नादान

14/युगल साहू सेम्हतरा 

15/रामेश्वर रंगीला

इन कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन संपन्न होगा जिसमें कोई गुदगुदाये गा , कोई रुलाएगा कोई आश्चर्यचकित अचंभित करेगा कोई समसामयिक सामाजिक ताने बाने के साथ प्रस्तुति करेगा

उक्त जानकारी समिति के सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी  में दी है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads