राज्य सरकार की लापरवाही से छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर लगातार हो रही है चोट!--अमित जोगी
राज्य सरकार की लापरवाही से छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर लगातार हो रही है चोट!--अमित जोगी
रायपुर
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित विशिष्ट चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की पवित्र मूर्ति का कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया अपमान और खंडन, राज्य की वर्तमान सरकार की पूर्णतः असफलता, उदासीनता और अराजकता को दर्शाने वाली एक और कड़ी है।
यह घटना केवल एक पत्थर की मूर्ति को नुकसान नहीं है। यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति, नारी के सम्मान और हमारी सामूहिक आस्था पर एक घिनौना हमला है। हैरानी की बात यह है कि राजधानी के इतने संवेदनशील विशिष्ट चौक पर प्रशासन इतनी बड़ी घटना को रोकने में विफल रहा, जो सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल देता है।
गौरेला की घटना से स्पष्ट है साजिश का सिलसिला
यह घटना अलगाव में नहीं हुई है। यह उसी षड्यंत्रकारी मानसिकता की देन है, जिसने महज पांच महीने पहले, 29 मई 2025 को, गौरेला के ज्योतिपुर चौक पर छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की प्रतिमा को आरएसएस से जुड़े नेताओं द्वारा रात के अंधेरे में उखाड़कर नगरपालिका परिसर में फेंक दिया गया था। उस समय भी प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही थी और मूर्ति को "अवैध" बताने का हास्यास्पद तर्क दिया गया था, भले ही वह निजी भूमि पर लगी थी और इसके लिए विधायक निधि का वैधानिक उपयोग किया गया था।
आज रायपुर में यह घटना साबित करती है कि गौरेला में शुरू हुई यह असहिष्णुता और अराजकता की राजनीति अब राजधानी तक पहुँच चुकी है। राज्य सरकार न केवल अपराधियों को पनाह दे रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ की विरासत और प्रतीकों को निशाना बनाने वालों को संरक्षण प्रदान कर रही है।
हमारी मांगें
1. इस घटना का तत्काल उच्च-स्तरीय जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
2. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की गरिमा पूर्ण पुनर्स्थापना सुनिश्चित की जाए।
3. राज्य सरकार जनता के सामने जवाब दे कि कैसे राजधानी की मुख्य चौक पर ऐसी घटना घटित हो गई।
4. गौरेला में अजीत जोगी जी की प्रतिमा के साथ हुए अपमान का न्याय अभी तक नहीं मिला है, हम उसकी निष्पक्ष जांच की मांग फिर से दोहराते हैं।
छत्तीसगढ़ महतारी हमारी शक्ति और अस्मिता का प्रतीक हैं। उनके अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि अगर उसने अब भी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा और छत्तीसगढ़ के सम्मान की रक्षा को गंभीरता से नहीं लिया, तो जनता एकजुट होकर जवाबी कार्रवाई करेगी।
अमित जोगी
अध्यक्ष, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
रायपुर, छत्तीसगढ़


