सीआरपीएफ भिलाई में लीवर जांच शिविर का आयोजन
सीआरपीएफ भिलाई में लीवर जांच शिविर का आयोजन
अनियमित जीवन शैली और दिनचर्या से बढ़ रही है मोटापा
आरंग
डीआईजी दुर्गा भवानी राजनाला के मार्गदर्शन में ग्रुप केंद्र भिलाई के मेंस क्लब में लीवर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर के उर्मिला मेमोरियल हास्पीटल के डाक्टरों की टीम उपस्थित होकर लोगों की लीवर का परीक्षण किया।इस मौके पर रायपुर के जाने-माने लेप्रोस्कोपी सर्जनविनोद कुमार सिंह ने लोगों की जीवन शैली पर विचार रखते हुए कहा अनियमित जीवन शैली व दिनचर्या लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रहा है।
समय पर खान पान व नियमित दिनचर्या,योग व्यायाम उत्तम स्वास्थ के लिए जरूरी है।वहीं डाक्टरों ने लोगों में लगातार बढ़ रहे मोटापा और तनाव भरे जीवन शैली पर चिंता जताते हुए आवश्यक परामर्श भी दिए।इस अवसर पर कंपोजिट हास्पीटल भिलाई से डाक्टर राजेश गर्ग कमांडेंट मेडीकल,
डाक्टर शालिनी, डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट राजकुमार चितला, मेडिकल स्टाफ व सीआरपीएफ जवानों सहित उनके परिवार के लोगों की उपस्थिति रही।


