*बच्चों संग पालकों ने भी लिया सृजन आनंद मेंले का आनंद* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बच्चों संग पालकों ने भी लिया सृजन आनंद मेंले का आनंद*

 *बच्चों संग पालकों ने भी लिया सृजन आनंद मेंले का आनंद*

  


आरंग

   सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । चाचा नेहरू जो हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे हैं उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता  है।इस अवसर पर विद्यालय में आनंद मेले का आयोजन किया गया ।कक्षा आठवीं से 12वीं तक के 33 ग्रुप नेअपना स्टॉल लगाया ।इसमें चार्ट, गुपचुप ,भेल ,चाऊमीन ,मंचूरियन, मोमोज, दाबेली,रबड़ी ,रसमलाई,अंकुरित चना ,कोल्ड कॉफी और पान का आनंद सभी ने लिया  ।कक्षा छठवीं के विद्यार्थी नालिनी और उनके साथियों ने देशभक्ति पूर्ण नृत्य किया। के.जी. 1,2 एवं नर्सरी के पालकों ने गुब्बारा फुलाकर फोड़ने और रिंग डालने का गेम खेल कर आनंद लिया।बालको  ने कुर्सी दौड़ में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कक्षा के .जी .वन से सातवीं तक के विद्यार्थियों ने गीत, कविता और भाषण के माध्यम से नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश  डाला। इस  कार्यक्रम के संचालक श्री रोहित कुमार यादव एवं समस्त शिक्षक  वृंद रहे। इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम  सोनकर, कोषाध्यक्ष  श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर,सहसचिव सतीश सोनकर उपस्थित रहे । विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने कहां टेडी बियर बच्चो के आकर्षण और खुशी का केंद्र रहा ।इस कार्यक्रम में पत्रकार श्री रोशन चंद्राकर जी और सभी पालक गण उपस्थित थे । उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा और प्रधान पाठक सुश्री सोहागादेवांगन ने सभी का स्वागत ,अभिनंदन करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads