*जन जातीय गौरव दिवस पर रंगोली,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित*
*जन जातीय गौरव दिवस पर रंगोली,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित*
*आरंग-
जन जातीय गौरव दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में रंगोली,चित्रकला,निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा की उपस्थिति व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ*
*कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अशोक कुमार यादव ने छत्तीसगढ महतारी व सरस्वती माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया ततपश्चात छात्र-छात्राएं खिलेश्वरी निषाद, भारती सोनी,योगेश्वरी सिन्हा,हेमा निषाद,महेश्वरी,उर्वशी,ललिता,लता निषाद, नीलम,हरिशंकर निषाद मोनू साहू आदि ने शाला परिसर मे आकर्षक रंगोली व चित्रकला के माध्यम से जन जातीय गौरव बिरसा मुण्डा,शहीद वीर नारायण सिंह एवं गुण्डाधुर जैसे महान विभूतियों के चित्र प्रदर्शित किया वहीं निबंध लेखन व भाषण के माध्यम से उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला*
*मुख्य अतिथि अशोक यादव ने उन्हे प्रकृति प्रेमी व संरक्षक बताया प्राचार्य मिश्रा जीवन में जल,जंगल, जमीन की महत्ता बताते हुए हमे हमारे गौरव बिरसा मुण्डा के बताए मार्ग पर चलकर इनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया साथ ही गुण्डाधुर के ऐतिहासिक भूमकाल ऑदोलन को याद किया,व्याख्याता खेमलाल ठाकुर ने शहीद वीर नारायण सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान की चर्चा की*
*इस अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यगण भोलाराम निर्मलकर, जगदीश धीवर,शीतल बंजारे, परमेश्वर धीवर ललिता बंजारे,अंजली सोनी व्याख्यातागण श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, द्वारिका प्रसाद दीवान, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, खुलेश नंद देवांगन, लोकेश तुरकाने,डाली चंद्राकर, दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित छात्र-छात्राएं शामिल हुए*




