अधिवक्ता परिवार पर हमला न्याय व्यवस्था पर सीधा प्रहार— शत्रुहन सिंह साहू
अधिवक्ता परिवार पर हमला न्याय व्यवस्था पर सीधा प्रहार— शत्रुहन सिंह साहू
धमतरी
स्टेट बार काउंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ के नव-निर्वाचित सदस्य अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 नवम्बर की रात अंबिकापुर में अधिवक्ता परिवार पर हुए हमले को अत्यंत गंभीर, निंदनीय और न्याय व्यवस्था की गरिमा पर सीधा प्रहार बताते हुए कहा कि अधिवक्ता राजेश तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी के साथ गांधीनगर थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक संतोष कश्यप एवं उसके भाइयों द्वारा मारपीट की गई। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे अधिवक्ता राजेश तिवारी और उनकी पत्नी पर भी प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, उसके भाई संदीप कश्यप तथा अन्य दो व्यक्तियों ने हमला किया, जो न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि नागरिकों व अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठाता है।
उन्होंने कहा, अधिवक्ता परिवार पर हुआ यह हमला केवल एक परिवार पर अत्याचार नहीं, बल्कि पूरी न्यायिक प्रणाली की पवित्रता और गरिमा पर सीधा और खतरनाक प्रहार है। कानून की रक्षा करने की शपथ लेने वाले पुलिस कार्मिक स्वयं कानून तोड़ने का दुस्साहस कर रहे हैं, जो पूर्णतः अमान्य और अस्वीकार्य है।
अधिवक्ता श्री साहू ने गृह मंत्रालय एवं शासन-प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए घटना की उच्च स्तरीय, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कर दोषी आरक्षकों और उनके साथियों को तत्काल कठोर दंडात्मक कार्रवाई के दायरे में लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों में कठोर कार्रवाई ही भविष्य की घटनाओं पर रोक लगा सकती है।
अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने पीड़ित अधिवक्ता परिवार को हर स्तर पर सुरक्षा, सहयोग और न्याय की पूर्ण गारंटी सरकार द्वारा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एक व्यवस्थित, मजबूत और प्रभावी सुरक्षा नीति लागू करने पर जोर दिया।
अपनी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने स्पष्ट कहा कि
यह हमला पूरी अधिवक्ता बिरादरी का अपमान है। अधिवक्ता समाज इस घटना से आक्रोशित है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। न्याय की प्राप्ति तक संघर्ष जारी रहेगा।

