*भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान (NMBA) की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर नशा मुक्त रैली में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान हुई सम्मिलित*
*भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान (NMBA) की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर नशा मुक्त रैली में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान हुई सम्मिलित*
मंडला
मंडला में भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान (NMBA) की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर नशा मुक्ति कार्यक्रम के आयोजन पर रैली निकाली गई।
इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला से राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन जी, बीके सुनीता बहन,बीके प्रदीप भाई, बीके अर्जुन भाई एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें सहित पार्षद भ्राता जितेंद्र बर्वे , सामाजिक न्याय विभाग से भ्राता गोपाल मरावी, भ्राता अजीत सिंह मरावी, भ्राता राजेंद्र झरिया, बहन पूजा बडघरे, जन अभियान परिषद एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं, विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगरपालिका में संपन्न हुई। रैली के दौरान सभी ने नशा मुक्ति के स्लोगन की तख्ती रखे हुए थे साथ नशा मुक्ति के नारे भी लगाए।
नगरपालिका में सभी ने नशा मुक्त रहने और सभी को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देने की दृढ़ प्रतिज्ञा की।



