गुखेरा निवासी राकेश शर्मा ने स्कूलीय छात्रों को न्योता भोज खिलाकर छात्रों के साथ मनाया जन्मदिन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुखेरा निवासी राकेश शर्मा ने स्कूलीय छात्रों को न्योता भोज खिलाकर छात्रों के साथ मनाया जन्मदिन

 गुखेरा निवासी राकेश शर्मा ने स्कूलीय छात्रों को न्योता भोज खिलाकर छात्रों के साथ मनाया जन्मदिन



आरंग

 संकुल खमतराई अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा में, गुखेरा निवासी एवं मेरा बाबा डेली नीड्स गुल्लू के संचालक राकेश शर्मा  ने अपने 62वें जन्मदिन पर एक प्रेरणादायक पहल की। उन्होंने शाला के 140 बच्चों को न्योता भोज कराते हुए खीर, पूड़ी, मिठाई और केला परोसा। बच्चों ने बड़े उत्साह से उनका आभार व्यक्त किया।






शिक्षा एवं प्रेस से जुड़े हुए राकेश शर्मा  ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि वह स्वयं इसी विद्यालय में पढ़े, और अब वह बच्चों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने 'आओ खुशियां बाटें' की इस पहल को सामुदायिक सहभागिता के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार और समुदाय के कई सदस्यों की सहभागिता रही। उपस्थित लोगों में प्रधान पाठक गण अरविंद वैष्णव और के.के. साहू, शिक्षक गण राम नारायण कन्नौजे, विमला चौहान, नोहर लाल यादव, फातिमा जांगड़े,घनश्याम साहू एवं मध्यान भोजन महिला स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads