*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ने किए सीड बाल भेंट, मंत्री ने की पहल की सराहना* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ने किए सीड बाल भेंट, मंत्री ने की पहल की सराहना*

 *केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ने किए सीड बाल भेंट, मंत्री ने की पहल की सराहना*



*महाराष्ट्र पहुंचा एक लाख सीड बॉल महाअभियान*



राजिम

विज्ञान मेले के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जब सीडबॉल महाअभियान की संयोजक व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें सीडबॉल भेंट किए। मुलाकात के दौरान मंत्री गडकरी ने सीडबॉल की संरचना, इसके निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री और इसके पर्यावरणीय महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे 




इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान बच्चों को प्रकृति से जोड़ने और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने का अत्यंत प्रभावी माध्यम है। ऐसे नवाचार देशभर में लागू किए जाने चाहिए, ताकि शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। विज्ञान मेले के प्रमूख एवं एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन (ARTBSE) के सचिव सुरेश अग्रवाल और उनकी टीम ने भी एक लाख सीडबॉल महाअभियान को अत्यंत प्रेरणादायक और प्रभावशाली पर्यावरणीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान शिक्षा और सामाजिक जागरूकता, तीनों को एक साथ जोड़ने का दुर्लभ अवसर प्रदान करता है। इससे बच्चों को शुरुआत से ही विज्ञान और पर्यावरण को एकीकृत रूप से समझने और अनुभव करने का अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में जिज्ञासा, जिम्मेदारी और प्रकृति के प्रति लगाव को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मिशन लाइफ इको क्लब प्रभारी  समीक्षा गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सीडबॉल मिट्टी, गोबर और पौधों के बीजों को मिलाकर तैयार की जाती है, जिन्हें खाली जमीन, पहाड़ियों, जंगलों, स्कूल परिसर अथवा सड़क किनारों जैसी जगहों पर फेंक दिया जाता है। बारिश होने पर यह स्वाभाविक रूप से अंकुरित होकर पौधे का रूप ले लेती है और इसी प्रकार बिना किसी बड़े खर्च या श्रम के हरियाली को बढ़ाया जा सकता है। सीडबाल महाअभियान के संयोजक सागर शर्मा, डीआरजी ईको क्लब ने बताया कि एक लाख सीडबॉल महाअभियान अब एक बड़े जनआंदोलन का रूप ले रहा है। राजिम से शुरू से हुआ यह अभियान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और गाँवों से होते हुए अब राज्य की सीमाओं को पार कर अन्य राज्यों तक पहुँच चुका है। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनभागीदारी और समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग इसे आने वाले समय में एक और भी व्यापक पर्यावरणीय आंदोलन के रूप में स्थापित कर सकता है। इस अवसर पर  गरियाबंद टीम पूरनलाल साहू प्राचार्य बिजली, व्याख्याता ईश्वर दास गिलहरे,सेम्हरा की उपस्थिति ने भी इस पहल को और अधिक प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम में टेकचंद जनार्दन, राधिका साहू, नेस्ट से अभिषेक शुक्ला, लखन साहू, भुनेश्वर मरकाम, मनीष अहीर, अशोक जंघेल, कुमार मंडावी, संदीप सेन आदि ने भी कहा कि ऐसे प्रयास स्कूलों से लेकर समुदाय स्तर तक इन गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads