प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज की अगुवाई में सामाजिक समरसता यात्रा सम्पन्न
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज की अगुवाई में सामाजिक समरसता यात्रा सम्पन्न
रायपुर
सामाजिक एकता, संस्कृति और संगठन सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से आयोजित सामाजिक समरसता यात्रा चार दिवसों तक अनेक गतिविधियों, स्वागत, यात्राओं और चिंतन–संवाद के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यात्रा में छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के सामाजिक स्वजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज की शक्ति और एकजुटता का अद्वितीय प्रदर्शन किया।
प्रथम दिवस : परिचय सम्मेलन, बाइक रैली और भव्य स्वागत
यात्रा की शुरुआत खरियार रोड पर परिचय सम्मेलन एवं स्वल्पाहार से हुई। सामाजिक स्वजनों में मातृ शक्ति, युवा शक्ति और वरिष्ठजनों ने आत्मीय परिचय देकर समरसता के भाव को प्रगाढ़ किया। इसके बाद बाइक रैली उड़ीसा सीमा खरियार रोड पहुँची, जहाँ स्थानीय यादव समाज बंधुओं ने बाजे–गाजे, फटाखों और आतिशबाजी के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया। तड़बोड़ पहुँचने पर उड़ीसा गुड़ा राज के यादव बंधुओं द्वारा ढोल–नगाड़ों, पारंपरिक उड़ीसा नृत्य मंडली, आतिशबाजी और संगीत के साथ अत्यंत भव्य स्वागत किया गया। सभा स्थल पर बच्चों द्वारा स्थानीय संस्कृति की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति, श्रीकृष्ण पूजन–आरती, कलश यात्रा, सर्वसंस्कृति समाहित नृत्य स्वागत, तथा स्थानीय विधायक के उद्बोधन ने कार्यक्रम को गौरवशाली रूप दिया।
द्वितीय दिवस : जगन्नाथपुरी दर्शन एवं समुद्र स्नान
यात्रा के दूसरे दिन पावन श्री जगन्नाथपुरी में दिव्य दर्शन किए गए। इसके बाद सभी स्वजनों ने समुद्र किनारे समुद्र स्नान का आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।
तृतीय दिवस : चंद्रभागा सूर्य दर्शन, कोणार्क दर्शन व सम्मान समारोह
तीसरे दिन चंद्रभागा में सूर्योदय दर्शन का दिव्य अवसर मिला। इसके पश्चात कोणार्क सूर्य मंदिर के विश्वप्रसिद्ध शिल्पकला और आध्यात्मिक दर्शन का आनंद लिया गया। भुवनेश्वर पहुँचने पर स्थानीय यादव समाज द्वारा सम्मान एवं परिचय सभा आयोजित की गई। इसके बाद लिंगराज महादेव के दर्शन हुए। रात्रि में सभी सामाजिक स्वजनों की उपस्थिति में परिचय एवं चिंतन बैठक संपन्न हुई, जिसमें सामाजिक संगठन, युवाओं की भूमिका और आने वाले कार्यक्रमों पर विचार हुआ।
चौथा दिवस : हीराकुंड बांध भ्रमण एवं खल्लारी माता दर्शन
अंतिम दिवस सभी ने प्रसिद्ध हीराकुंड बांध का भ्रमण किया। इसके साथ ही संबलपुर समलेश्वरी माता के दर्शन भी किए गए। खल्लारी पहुँचने पर सामाजिक बंधुओं द्वारा समरसता यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद खल्लारी माता के दर्शन कर यात्रा का समापन हुआ।
अंत में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद यदु द्वारा यात्रा में शामिल सभी सामाजिक स्वजनों को गमछा भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने प्रदान की। यात्रा में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं सामाजिक स्वजन
परमानंद यदु — प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम यदु — प्रदेश महासचिव, पुष्कर यादव — प्रदेश कोषाध्यक्ष, रामसिंह — प्रदेश संरक्षक, हरीश यादव — प्रदेश प्रभारी, रामजीवन यदु — सलाहकार, हरिराम यादव — महानगर इकाई रायपुर, शशिकांत यदु — उपाध्यक्ष रायपुर महानगर, पुमेन्द्र यादव, रवीना यादव — प्रदेश उपाध्यक्ष, मेघनाथ यादव, बिहारी यादव, गौकरण यादव, मन्नू लाल अहीर, के.के. यादव, आर.के. यदु, पवन, अशोक, राजेश, द्वारिका, देवनारायण, संतोष, समलिया यादव — प्रदेश सचिव (महासभा), चिंता राम, राजेन्द्र, बलदेव यादव, होमलाल, संतोष राजहरा एवं अन्य बंधु उपस्थित थे।



